‘रेस 3’ को लेकर सोशल मीडिया पर मेकर्स की काफी बुराई की गई. बावजूद इसके फिल्म मेकर्स इस सीरीज की चौथी फिल्म लाने की तैयारी में जुट गए हैं. हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि फिल्म मेकर्स को ‘रेस 3’ से मुनाफा नहीं हुआ है. फिल्म घाटे में नहीं गई है लेकिन हां, जितने की उम्मीद इस फिल्म से की गई थी, उतनी कमाई नहीं हो पाई. पर अब ये बात तो तय है कि इस सीरीज की चौथी फिल्म को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है.
जल्द आने वाली है ‘रेस 4’
सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं दिखाया लेकिन फिल्म मेकर्स को इससे कुछ ज्यादा फर्क पड़ता दिखाई नहीं दे रहा. क्योंकि उन्होंने इस सीरीज की चौथी फिल्म को लेकर अनाउंसमेंट कर दी है. फिल्म मेकर रमेश तौरानी ने इस फिल्म के चौथे पार्ट को बनाने की संभावनाओं पर कहा कि हमने तो ‘रेस 4’ की तैयारी भी शुरू कर दी है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रमेश तौरानी ने कहा है कि, ‘रेस 3’ हमारे प्रोडक्शन हाउस की अब तक की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म है. मैं जानता हूं कि कुछ लोग हमारी फिल्म को हिट और अच्छा नहीं कह रहे हैं, लेकिन मुझे उनकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरी फिल्म के लिए बुरी बातें वो लोग कह रहे हैं, जो असल में हमारे प्रतियोगी हैं. जो लोग जलते हैं, वो ऐसी बातें करते हैं.
कहानी पर चल रहा है काम
रमेश तौरानी ने आगे कहा कि, ‘हम इस समय ‘रेस 4’ के लिए कहानी पर काम कर रहे हैं. इस बार हमें और भी मजबूत कहानी के साथ ‘रेस 4’ को बनाना है. हम 2 साल बाद ही अब अगली रेस बना पाएंगे. सलमान खान का ‘रेस 4’ का हिस्सा होने की जहां तक बात है को ये स्क्रिप्ट पर निर्भर करेगा. इसलिए मैं फिल्म की कास्टिंग पर अभी कोई बात नहीं कर सकता.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.