live
S M L

55वें फेमिना मिस इंडिया में जैकलीन, माधुरी और करीना ने बांधा समां

जैकलीन फर्नांडीज ने साल 2017 की मिस वर्ल्ड रहीं हरियाणा की मानुषी छिल्लर के साथ जमकर डांस किया

Updated On: Jun 20, 2018 02:38 PM IST

Arbind Verma

0
55वें फेमिना मिस इंडिया में जैकलीन, माधुरी और करीना ने बांधा समां

फेमिना मिस इंडिया के 55वें समारोह में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने परफॉर्म किया. इस खूबसूरत शाम का हिस्सा रहे माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, जैकलीन फर्नांडीज, मलाइका अरोड़ा, कुणाल कपूर, आयुष्मान खुराना, मानुषी छिल्लर, बॉबी देओल और इरफान पठान.

अनुकृति के सिर सजा खिताब

55वें फेमिना मिस इंडिया का खिताब तमिलनाडु की रहने वाली अनुकृति वास के सिर सजा. इस समारोह में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. रिहर्सल में कड़ी मेहनत करने के बाद माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान और जैकलीन फर्नांडीज ने स्टेज पर समां बांध दिया. जबकि इस शो को होस्ट कर रहे थे करण जौहर और आयुष्मान खुराना. साथ ही क्रिकेटर इरफान पठान और के एल राहुल, बॉबी देओल, कुणाल कपूर जज बने हुए नजर आए.

मानुषी संग जैकलीन ने लगाए ठुमके

जैकलीन फर्नांडीज ने साल 2017 की मिस वर्ल्ड रहीं हरियाणा की मानुषी छिल्लर के साथ जमकर डांस किया. दोनों ने ‘देसी गर्ल’ गाने पर ठुमके लगाए. साथ ही राम चाहे लीला और हीरिए पर परफॉर्म किया. जबकि करीना ने ‘तारीफां’, ‘बॉम डिगी डिगी’, ‘हाई हील्स’ और ‘सारी रात’ गाने पर परफॉर्म करके स्टेज पर आग ही लगा दी. इन सभी के परफॉर्मेंस के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi