आमिर खान के साथ ‘दंगल’ जैसी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दूसरी बार फातिमा सना शेख, आमिर के साथ ही फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में नजर आने वाली हैं. लेकिन ये दो बड़ी फिल्में फातिमा के करियर के लिहाज से बेहद अच्छी साबित हो रही हैं. क्योंकि उनके पास बड़ी-बड़ी फिल्मों के ऑफर्स आने लगे हैं. और तो और वो अब अपने से सीनियर अभिनेत्रियों को भी रिप्लेस करने लगी हैं.
इस बड़ी फिल्म में नजर आएंगी फातिमा
बॉलीवुड के गलियारों से आ रही ताजा खबरों पर अगर यकीन करें तो ‘दंगल’ गर्ल फातिमा सना शेख को डायरेक्टर अनुराग बसु की नई फिल्म ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ के सीक्वल के लिए ऑफर मिला है. इस फिल्म में वो तापसी पन्नू को रिप्लेस कर सकती हैं. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की खबर के मुताबिक, फातिमा सना शेख को ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ के सीक्वल के लिए अप्रोच किया गया है. वो इस फिल्म में तापसी पन्नू को रिप्लेस करने वाली हैं. दरअसल, जिन तारीखों में अनुराग बसु फिल्म की शूटिंग करना चाह रहे हैं, उनमें तापसी फ्री नहीं हैं. इसी वजह से अनुराग को उनके रिप्लेसमेंट को तलाशना पड़ा है.
कई फिल्में हैं तापसी के पास
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, तापसी पन्नू के पास इन दिनों ‘बदला’, ‘वुमनिया’ और ‘तड़का’ जैसी फिल्में हैं. इन फिल्मों की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है.
सिंह ने कहा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद में मदद करता है, उसके साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए
अदालत ने मामले में सीबीआई के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 3, 4 अप्रैल की तारीख तय की.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं