शाहरुख खान की फिल्म Zero की ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया जा चुका है. शाहरुख ने बॉलीवुड के बादशाह वाले स्टाइल में इस ट्रेलर लॉन्च को बेहद शानदार बना डाला है.
* शाहरुख ने दीपिका और रणवीर सिंह की शादी पर खुशी जताते हुए उन्हें शादी की बधाई दी है
* शाहरुख का कहना है कि अनुष्का शर्मा का रोल इस फिल्म में सबसे मुश्किल था.
* शाहरुख ने ईवेंट में कैटरीना की जैकेट ये कहते हुए उतार ली कि वो खूबसूरती को इस जैकेट से छुपा रही हैं.
* अपने मजाकिया अंदाज में शाहरुख अपनी ही बातों का मजाक उड़ा रहे हैं
यहां देखिए शाहरुख की फिल्म जीरो का ट्रेलर
शाहरुख खान ईवेंट में पहुंच गए हैं, जहां कुछ ही वक्त में उनकी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाना है. शाहरुख मीडिया से बात कर रहे हैं
* ईवेंट से पहले शाहरुख के साथ कैटरीना और अनुष्का ने साथ में पोज दिया
* अनुष्का शर्मा ट्रेलर लॉन्च में जाने के लिए कुछ इस तरह से सजधज कर तैयार हुई हैं
* शाहरुख के फैंस ट्रेलर लॉन्च पर पहुंच गए हैं
The greatest gift that you can give to others is the gift of unconditional love and acceptance. For the very first time Puri, Odisha Srkian celebrated this special day. Have a glimpse on our effort @iamsrk#HappyBirthdayShahRukhKhan #Zero #ZeroTrailer #SRKDayWithCFC pic.twitter.com/xsmSE46tNq
— (@pikusingh13) November 2, 2018
* शाहरुख का कैरेक्टर इस फिल्म में एक बौने का है जो बऊआ के नाम से पहले से ही मशहूर हो गया है. शाहरुख की इस फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं. जो इससे पहले कंगना को बॉलीवुड की क्वीन बना चुके हैं
* शाहरुख के साथ इस लॉन्च पर कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी स्टेज पर पहुंचने वाले हैं. 2 बजे का वक्त मीडिया को दिया गया है और ईवेंट पर शाहरुख का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.
* मुंबई के IMAX वडाला को शाहरुख के इस ट्रेलर लॉन्च के लिए शानदार तरीके से सजाया गया है. अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी शाहरुख के साथ इस फिल्म मेंं नजर आने वाली हैं.
* शाहरुख के फैंस ने कल रात को उनके जन्मदिन को दीवाली की तरह मनाया. इस मौके पर शाहरुख ने मन्नत के बाहर आकर फैंस का अभिवादन भी किया.
* शाहरुख के फैंस ने पूरे सोशल मीडिया को जीरो के ट्रेलर लॉन्च की पोस्ट से भर डाला है.
* शाहरुख खान का आज जन्मदिन भी है और शाहरुख के फैंस में इस मौके पर जीरो ट्रेलर लॉन्च को लेकर भारी उत्साह है.
* शाहरुख खान जो भी करते हैं उसे वो सफलता की नई ऊंचाइयों पर लेकर जाने की कोशिश करते हैं.
आप देखिए इस लॉन्च की तैयारियों के कुछ शानदार फोटोग्राफ्स....
Undoubtedly BIGGEST ever trailer launched to be witnessed! Meerut city recreated at @CarnivalCine Wadala for #ZeroTrailer launch! Chk images below (pic courtesy @yourgauravgupta ) #Zero #Zero21Dec #ShahRukhKhan #Bauua #IMAXWadala @RedChilliesEnt @cypplOfficial pic.twitter.com/B0ePwOK89y
— Atul Mohan (@atulmohanhere) November 2, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.