live
S M L

कंगना-ऋतिक विवाद में कूदे फरहान, किया ये फेसबुक पोस्ट!

कंगना और ऋतिक विवाद को लेकर मीडिया ने जिस तरह से चीजों को पेश किया उससे वह खुश नहीं हैं

Updated On: Oct 08, 2017 06:06 PM IST

Bhasha

0
कंगना-ऋतिक विवाद में कूदे फरहान, किया ये फेसबुक पोस्ट!

जानेमाने फिल्मकार और अभिनेता फरहान अख्तर ने रविवार को ऋतिक रोशन-कंगना रनौत विवाद को लेकर किसी का नाम लिए बगैर कहा कि लैंगिक आधार पर भेदभाव भी नहीं करना चाहिए और मीडिया को पहले ही किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए.

फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में बतौर अभिनेता और ‘लक्ष्य’ में बतौर निर्देशक ऋतिक के साथ काम कर चुके फरहान ने कहा कि यह फैसला करने का हक उनको नहीं है कि ‘कौन सही है या कौन गलत है’, लेकिन उनका मानना है कि हालात पर टिप्पणी करना जरूरी है.

मीडिया जिम्मेदार बर्ताव करे

फरहान ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘मैं इससे सहमत हूं कि हमारे समाज में अक्सर महिला ही नाइंसाफी और अत्याचार का शिकार होती है. यह डरावना है, लेकिन सच है कि बलात्कार के कुछ मामलों में समाज का एक हिस्सा पीड़िता को ही जिम्मेदार ठहराता है. मैंने इसे हमेशा अस्वीकार्य पाया है.’

उन्होंने कहा कि कंगना और ऋतिक विवाद को लेकर मीडिया ने जिस तरह से चीजों को पेश किया उससे वह खुश नहीं हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi