live
S M L

फरहान-शिबानी करने वाले हैं शादी! इसी साल बजने वाली हैं शहनाईयां

वो अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर हैं और फरहान के बच्चे भी शिबानी से घुलमिल गए हैं

Updated On: Jan 09, 2019 08:40 AM IST

Arbind Verma

0
फरहान-शिबानी करने वाले हैं शादी! इसी साल बजने वाली हैं शहनाईयां

पिछले साल को शादी के लिए जाना जाएगा और लगता है इस साल भी कई सारी शादियां बॉलीवुड में होने वाली हैं. क्योंकि बॉलीवुड के कई सारे कपल्स अपने रिश्ते को मुकाम तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं. इनमें शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर भी शामिल हैं. इन दिनों दोनों ही प्यार में पींगें भर रहे हैं.

शादी करने वाले हैं फरहान-शिबानी

बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के मुताबिक, उन्हें ये जानकारी मिली है कि फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इतना ही नहीं दोनों ने शादी की तारीख और दिन भी तय कर ली है. सूत्र ने जानकारी दी है कि, दोनों इसी साल मार्च या अप्रैल में शादी कर लेंगे. यहां तक भी सुनने में आ रहा है कि दोनों ने सगाई भी कर ली है और अब वेडिंग प्लानर्स और कैटरर्स को बुक करना बाकी रह गया है. हालांकि, अब तक फरहान और शिबानी की तरफ से शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

फरहान के बच्चे भी करते हैं शिबानी को पसंद

आपको बता दें कि, हाल ही में ये खबर डीएनए में छपी थी जिसमें कहा गया था कि फरहान और शिबानी अपने रिश्ते को अलग मुकाम पर ले जाने वाले हैं. वो अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर हैं और फरहान के बच्चे भी शिबानी से घुलमिल गए हैं. तो ऐसा लगता है कि दोनों के लिए इस वक्त यही अगला कदम होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi