live
S M L

फरहान की एक्स-वाइफ अधुना और गर्लफ्रेंड शिबानी एक साथ आईं नजर, क्या खत्म हो गई कड़वाहट?

काफी वक्त से ये भी खबरें सामने आ रही हैं कि फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर जल्द ही शादी करने वाले हैं

Updated On: Mar 10, 2019 10:05 AM IST

Arbind Verma

0
फरहान की एक्स-वाइफ अधुना और गर्लफ्रेंड शिबानी एक साथ आईं नजर, क्या खत्म हो गई कड़वाहट?

फरहान अख्तर काफी दिनों से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. शिबानी दांडेकर के साथ तकरीबन रोज ही तस्वीरें सामने आती रहती है. ये दोनों अक्सर अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं. हाल ही में अपने रिश्ते को लेकर शिबानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था.

अधुना के साथ दिखीं शिबानी

फरहान अख्तर इन दिनों शिबानी दांडेकर के प्यार में पींगें भर रहे हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आ जाते हैं. लेकिन हाल ही में फराहन की एक्स-वाइफ अधुना और गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर को एक ही तस्वीर में अगल-बगल खड़े देखा जा सकता है. सामने आई तस्वीर में दोनों हंसती हुई नजर आ रही हैं. दोनों को देखकर ऐसा लगता है कि दोनों के बीच कोई कड़वाहट है ही नहीं.

View this post on Instagram

#shibanidandekar and #adhunabhabani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

जल्द करने वाले हैं शादी

आपको बता दें कि, काफी वक्त से ये भी खबरें सामने आ रही हैं कि फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर जल्द ही शादी करने वाले हैं. दोनों हाल ही में साथ में छुट्टियां बिताते हुए भी नजर आए थे. हालांकि, शादी की खबर पर अब तक औपचारिक रूप से मुहर नहीं लग पाई है लेकिन उम्मीद है कि इसी साल दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

View this post on Instagram

#adhunabhabani today for roots premiere league also seen is #shibanidandekar

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi