live
S M L

‘दो एक्स बॉयफ्रेंड्स’ में हुई श्रद्धा के लिए लड़ाई

फरहान अख्तर ने दी आदित्य रॉय कपूर को श्रद्धा से दूर रहने की हिदायत

Updated On: Apr 05, 2017 07:05 PM IST

Kumar Sanjay Singh

0
‘दो एक्स बॉयफ्रेंड्स’ में हुई श्रद्धा के लिए लड़ाई

भट्ट कैम्प की बॉलीवुड में 30 साल पूरे करने पर दी गई भव्य पार्टी में फरहान अख्तर और आदित्य रॉय कपूर के बीच श्रद्धा कपूर को लेकर गर्मागर्म बहस की खबर सामने आई है.

ख़बरों के मुताबिक आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की बढ़ती नजदीकियों से परेशान फरहान अख्तर ने आदित्य को खरी-खोटी सुनाते हुए उससे दूर ही रहने की सलाह दे डाली. मौके पर मौजूद श्रद्धा कपूर ने बड़ी मुश्किल से सिचुएशन को संभाला. एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक़ श्रद्धा कपूर फरहान के इस पजेसिव बिहेव से काफी नाराज नज़र आती हैं.

विशेष फिल्म्स के 30 साल पूरे करने के की खुशी में दी गई पार्टी में आदित्य रॉय-श्रद्धा कपूर

विशेष फिल्म्स के 30 साल पूरे करने के की खुशी में दी गई पार्टी में आदित्य रॉय-श्रद्धा कपूर साथ में हैं आशिकी की अनु अग्रवाल और दीपक तिजोरी

श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर ने भट्ट कैम्प की फिल्म 'आशिकी-2' अपने करियर की शुरुआत की थी. हाल ही में दोनों शाद अली की फिल्म 'ओके जानू' में भी नज़र आये थे. दोनों के बीच हमेशा रोमांस की ख़बरें उड़ती ही रहती हैं. डेकन क्रोनिकल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ इन ख़बरों से नाराज फरहान अख्तर का सामना जब आदित्य से हुआ तो खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाए और आदित्य को भला-बुरा कहने लगे जिससे नाराज आदित्य ने भी फरहान को हद में रहने की सलाह दे डाली.

पढ़िए - फरहान-श्रद्धा कपूर की लव स्टोरी के विलेन बने शक्ति कपूर

बहस बढ़ती देख श्रद्धा कपूर ने स्थिति को संभाल लिया. बाद में अपना पक्ष रखने श्रद्धा कपूर फरहान अख्तर के घर पहुंची. हालांकि दोनों पक्षों ने ऐसी किसी बहस से इनकार किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi