live
S M L

क्या सच में मानुषी छिल्लर को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाली हैं फराह खान? जानिए पूरी सच्चाई

फराह खान ने दीपिका पादुकोण को फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में ब्रेक दिया था

Updated On: Jan 21, 2019 07:03 PM IST

Arbind Verma

0
क्या सच में मानुषी छिल्लर को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाली हैं फराह खान? जानिए पूरी सच्चाई

काफी वक्त से ये खबरें सामने आ रही हैं कि साल 2017 मेंमिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकीं मानुषी छिल्लर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. बताया जा रहा था कि निर्देशक फराह खान ही मानुषी को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाली हैं लेकिन अब मानुषी से जुड़ी कुछ इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं.

फराह खान नहीं करेंगी लॉन्च

हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि फराह खान, मानुषी छिल्लर को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाली हैं. मानुषी से पहले सुष्मिता सेन, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा ने ब्यूटी क्वीन का खिताब जीतने के बाद फिल्मों में छा चुकी हैं. लेकिन इस बारे में फराह खान के एक करीबी सूत्र ने नवभारत टाइम्स को बताया है कि, ‘दोनों की मुलाकात हुई थी ये सच है लेकिन बाकी सब कुछ केवल कयास ही हैं.’ मतलब साफ है कि मानुषी को फराह खान लॉन्च नहीं करने वाली हैं.

दीपिका पादुकोण को किया था लॉन्च

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फराह खान ने दीपिका पादुकोण को फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में ब्रेक दिया था. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई थी. ये फिल्म उस वक्त की सुपरहिट फिल्मों में शुमार है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi