live
S M L

Controversy : कपिल शर्मा ने 'Whatsapp' पर फराह खान को कर दिया ऐसा मैसेज, फराह हो गई आग बबूला

ट्विटर पर फराह ने इशारों में कपिल शर्मा के 'whatsapp' मैसेज का जिक्र करते हुए उन्हें कह दिया 'असभ्य'

Updated On: Dec 02, 2017 04:00 PM IST

Rajni Ashish

0
Controversy : कपिल शर्मा ने 'Whatsapp' पर फराह खान को कर दिया ऐसा मैसेज, फराह हो गई आग बबूला

अक्सर विवादों में रहने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक बार अपनी एक हरकत से सुर्खियां बना दी है. इस बार कपिल ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे बॉलीवुड की नामी गिरामी डायरेक्टर और कोरिओग्राफर फराह खान नाराज हो गई हैं. दरअसल फराह खान ने हाल ही में एक ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक ऐसे शख्स को दुनिया के सामने लताड़ा जिसने उन्हें व्हाट्सऐप के मैसेज के जरिये अपनी फिल्म के प्रीमियर पर बुलाया था. फराह ने लिखा- प्रिय असभ्य लोगों, अगर आप चाहते हैं कि मैं आपका प्रीमियर/प्रीव्यू/पार्टी अटेंड करूं तो मुझे व्हाट्सऐप पर 'जनता इनवाइट' मत भेजिए. आप मुझ पर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं. आप कम से कम एक पर्सनल कॉल तो कर ही सकते हैं. अगर आपके पास इसके लिए समय नहीं है तो आपको कैसे लगा कि मेरे पास आपके लिए तैयार होकर आने का समय है?

हालांकि फराह ने इस ट्वीट में किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा कपिल शर्मा की तरफ लग ला रहा है. फराह के ट्वीट का इशारा कपिल की तरफ ही था इस बात का कयास लोग इसलिए लगा रहे हैं क्योंकि फराह ने 29 नवंबर को ये ट्वीट किया था और 30 नवंबर को कपिल की फिल्म 'फिरंगी' का प्रीमियर था. प्रीमियर में बॉलीवुड का कोई बड़ा चेहरा नजर नहीं आया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi