ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई थी. 30 जुलाई को ही निर्माता वासु भगनानी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की बात कही थी लेकिन कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से साफ तौर पर इनकार कर दिया.
वासु भगनानी ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
वासु भगनानी ने फिल्म के निर्माताओं पर ये आरोप लगाया था कि भारत में इस फिल्म के वितरण के अधिकार उनकी कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट एंड फिल्म्स ने खरीदे थे. साथ ही उन्हें फिल्म के सह-निर्माता के तौर पर भी श्रेय देने की बात की थी. भगनानी ने कहा है कि, ‘अब इस डील का मान नहीं रखा जा रहा है और वितरण के अधिकार टी-सीरीज को दे दिए गए हैं. और इसी के चलते उन्हें कोर्ट जाना पड़ा. वासु इस फिल्म पर रोक लगवाना चाहते थे.’
Supreme Court refuses to stay the release of Bollywood movie #FanneyKhan as sought by film producer Vashu Bhagnani over the movie's distribution rights pic.twitter.com/UXrPcyWOPe
— ANI (@ANI) August 1, 2018
कोर्ट ने किया रोक लगाने से इनकार
अब इस मामले में ये खबर आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट नें ‘फन्ने खां’ की टीम को राहत देते हुए इस फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. ये फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होने वाली है. ये एक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.