ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई थी. 30 जुलाई को ही निर्माता वासु भगनानी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की बात कही थी लेकिन कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से साफ तौर पर इनकार कर दिया.
वासु भगनानी ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
वासु भगनानी ने फिल्म के निर्माताओं पर ये आरोप लगाया था कि भारत में इस फिल्म के वितरण के अधिकार उनकी कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट एंड फिल्म्स ने खरीदे थे. साथ ही उन्हें फिल्म के सह-निर्माता के तौर पर भी श्रेय देने की बात की थी. भगनानी ने कहा है कि, ‘अब इस डील का मान नहीं रखा जा रहा है और वितरण के अधिकार टी-सीरीज को दे दिए गए हैं. और इसी के चलते उन्हें कोर्ट जाना पड़ा. वासु इस फिल्म पर रोक लगवाना चाहते थे.’
Supreme Court refuses to stay the release of Bollywood movie #FanneyKhan as sought by film producer Vashu Bhagnani over the movie's distribution rights pic.twitter.com/UXrPcyWOPe
— ANI (@ANI) August 1, 2018
कोर्ट ने किया रोक लगाने से इनकार
अब इस मामले में ये खबर आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट नें ‘फन्ने खां’ की टीम को राहत देते हुए इस फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. ये फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होने वाली है. ये एक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है.
पटना हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि बिहार के पूर्व CM को सरकारी आवास खाली करना होगा. कोर्ट ने निर्णय सुनाया कि जनता के पैसे से अब आराम तलबी नहीं चलेगी
बीकानेर के DM ने जनभावना के गुस्से और आक्रोश को देखते हुए CrPC की धारा 144 के तहत आदेश जारी किया कि बीकानेर राजस्व सीमा में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक 48 घंटे के भीतर जिला छोड़कर चले जाएं
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
ICC world cup 2019 हरभजन ने कहा कि भारत अगर 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच गंवा भी देता है तो भी इतना मजबूत है कि विश्व कप जीत सकता है
भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकटें अगले 10 दिन के लिए बिक गई हैं