अभी हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन, राजकुमार राव और अनिल कपूर की फिल्म ‘फन्ने खां’ का एक गाना ‘मेरे अच्छे दिन कब आएंगे’ रिलीज किया गया था. ये गाना ऐसा लग रहा था मानो मौजूदा केंद्र सरकार पर कटाक्ष कर रहा हो. इस गाने की वजह से सोशल मीडिया पर सरकार और पीएम नरेन्द्र मोदी की काफी आलोचनाएं हो रही थीं. लेकिन अब फिल्म निर्माता ने इस गाने में को बदल दिया है.
निर्माता ने बदले गाने के बोल
इस गाने को इरशाद कामिल ने लिखा था और अमित त्रिवेदी ने इसे अपनी आवाज दी थी लेकिन अब इस गाने के बोल ‘मेरे अच्छे दिन कब आएंगे’ की जगह इसे ‘मेरे अच्छे दिन अब आए रे’ कर दिया गया है. फिल्म निर्माता ने अब नए गाने का वर्जन पेश किया है. गाने के संगीत से कोई भी छेड़-छाड़ नहीं की गई है बस गाने के बोल बदल दिए गए हैं. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पहले वाले गाने को फिल्म से हटाया जा सकता है.’
गाने पर नहीं किया गया था गौर
मिड-डे से बातचीत में फिल्म के निर्देशक अतुल मांजरेकर ने कहा कि, ‘उन्होंने गौर ही नहीं किया कि गाने के बोल में सरकार का नारा भी है. हमें ऐसी प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी. ‘फन्ने खां’ एक कैब ड्राइवर और उसके सपनों के बारे में एक साधारण सी फिल्म है. मुझे उम्मीद है कि लोग इस संदर्भ में गाने को देखेंगे और इसे गलत तरीके से नहीं लेंगे.’ आपको बता दें कि ये फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘आप रोजगार सृजन के बिना नौकरियां पैदा कर सकते हैं, फिलहाल देश में यही हो रहा है.’
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुंबई हमले पर न सिर्फ ये सरकार बल्कि पूर्व की सरकारें भी पाकिस्तान को डोजियर और सबूत दे चुकी हैं
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
तीनों मुक्केबाजों ने अपने स्वर्ण पदक 14 फरवरी को पुलवामा में आंतकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को समर्पित किए
AIADMK के संयोजक और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महागठबंधन की घोषणा की