शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग का काम एक बार फिर शुरू कर दिया गया जब टी-सीरीज के भूषण कुमार ने इस फिल्म की प्रोडक्शन का जिम्मा उठाने का फैसला किया. इस फिल्म के बाद भूषण अब अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की म्यूजिकल फिल्म ‘फन्ने खान’ को भी प्रोड्यूस करेंगे.
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘फन्ने खान’ को प्रोड्यूस कर रही क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोड़ा ने इस प्रोजेक्ट से एग्जिट ले लिया है. इसके बाद से ही इस फिल्म का काम रुका हुआ था. लेकिन अब भूषण कुमार इस फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ प्रोड्यूस करेंगे और साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित करेंगे कि इस इसकी शूटिंग का काम समय पर पूरा कर लिया जाए. इस फिल्म के लिए दो गानों को शूट किया जाना है जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा.
इसी के साथ मुंबई मिरर से बातचीत में भूषण ने कहा, “प्रेरणा अरोड़ा अब ‘फन्ने खान’ का हिस्सा नहीं हैं. फिल्मों वो थोड़ी परेशान हैं और पहले अपने आसपास की समयस्याओं को सुलझाना चाहती हैं. इसके बाद ही वो फिल्म प्रोडक्शन बिजनेस में लौटेंगी.”
आपको बता दें कि इससे पहले प्रेरणा और जॉन अब्राहम के बीच फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद फिल्म की राइट्स जॉन की ‘जेए एंटरटेनमेंट’ को मिल गई.
इसी के साथ सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘केदारनाथ’ से भी प्रेरणा ने बतौर प्रोड्यूसर अपने हाथ पीछे कर लिए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.