बॉलीवुड की बोल्ड अदाकारा तनुश्री ने नाना पाटेकर पर उनके साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. इस वजह से यह दोनों ही सुर्खियों में बने हुए हैं. खबर है कि नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता को एक लीगल नोटिस भेजा है. ऐसे में तनुश्री दत्ता से हुई हमारी खास बातचीत में तनुश्री ने लीगल नोटिस को लेकर कई खुलासे किए हैं. इस बातचीत के दौरान हमने तनुश्री से पूछा.
तनुश्री बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे आपके पक्ष में बयान दे रहे हैं लेकिन इस वक्त कई सितारे ऐसे भीं हैं जो आपकी तरह ऐसे मामलों का शिकार हुए हैं और चुप हैं ?
वाकई में इस लड़ाई में मेरा सपोर्ट करने के लिए मैं सभी को शुक्रिया कहती हूं. लेकिन मैं उनसे कहना चाहती हूं जिनके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है और वो इसे छुपा रहे हैं. उन्हें मैं जल्दी बाहर आने की सलाह दूंगी एक बार यह चमत्कारी वक्त चला गया तो फिर पता नहीं कब आए...
हाल ही में नाना के वकील राजेंद्र शिरोडकर ने आपको लीगल नोटिस भेजा है ?
''मुझे लगता है #meetoo मूमेंट की रौशनी अब भारत पहुंच चुकी है और गलत लोगों के खिलाफ आवाजें उठना शुरू हो गईं हैं. लेकिन नाना और उनके वकील मिलकर हमारे खिलाफ कुछ न कुछ तो करेंगे ही. और वो कानूनी व्यवस्था का इस्तेमाल कर मेरी आवाज को दबाने की भी कोशिश करेंगे !! लेकिन 10 साल पहले भी यही हुआ था. मेरे सबूत सच्चे हैं. वैसे अभी तक मुझे उनकी ओर से कोई भी लीगल नोटिस नहीं मिला है.''
देखना होगा इस मामले में और कितने मोड़ आते हैं.
असम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में कहा था कि सीआरपीएफ जवानों का त्याग बेकार नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों के जरिए आत्महत्या करने और किसान आंदोलन के कारण अर्थव्यवस्था असंतुलन के बारे में पता चलता है.
शहीद के परिवार से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
आदिल के पिता गुलाम ने कहा, 'हम CRPF के जवानों की मौत की खुशी नहीं मना रहे. हम परिवारों का दर्द समझते हैं, क्योंकि यहां हम सालों से हिंसा का सामना कर रहे हैं
प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में तिरंगा भी नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है