इमरान हाशमी की काफी अरसे बाद कोई फिल्म पर्दे पर आने वाली है. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘चिट इंडिया’ की शूटिंग इन दिनों चल रही है. बीते दिनों ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. इस ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया. हाल ही में इस फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया था, जिसमें वो अलग ही अंदाज में नजर आ रहे थे. लेकिन अब एक और पोस्टर फिल्म से जुड़ा हुआ सामने आया है. बता दें, ये इमरान हाशमी की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म है, जो भारत की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल करती है.
‘चिट इंडिया’ नया पोस्टर हुआ रिलीज
इमरान हाशमी के होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘चिंट इंडिया’ की शूटिंग लखनऊ में हुई है. इस फिल्म को इमरान हाशमी फिल्म्स, इलिप्सिस एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. सौमिक सेन इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. इमरान हाशमी की इस फिल्म का पहला पोस्टर नवंबर में रिलीज किया गया था जिसके बाद इसका दूसरा पोस्टर रिलीज किया गया. लेकिन अब फिल्म का तीसरा पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है. इस पोस्टर में इमरान हाशमी चेहरे पर एक मुस्कान लिए 1000 के नोटों की गड्डी से पूरे इंस्टीट्यूट को अपने हाथों में लिए नजर आए. इसके साथ ही इस पोस्टर में भगवान् के साथ ही आम लोग भी नजर आ रहे हैं.
Here comes the explosive #CheatIndiaPoster No.3. @itsbhushankumar @tanuj_garg @atulkasbekar @parveenshahani @ellipsisentt @Tseries @emraanhfilms #CheatIndia #NakalMeinHiAkalHai pic.twitter.com/WaMX8l0rit
— emraan hashmi (@emraanhashmi) December 17, 2018
25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि, इस फिल्म का पहला वीडियो टीजर 16 नवंबर को रिलीज किया गया था जिसके बाद इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया. लेकिन अब इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है जो कि अगले साल यानी 25 जनवरी 2019 को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में शिक्षा माफिया, उनसे जुड़े गुनाहों और घोटालों से हो रहे नुकसान को दिखाया जाएगा. ये फिल्म एक फिक्शन स्टोरी है जो कि असल घटनाओं पर आधारित है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.