live
S M L

Cheat India: इमरान हाशमी की फिल्म का नया पोस्टर हुआ रिलीज, 1000 के नोट लिए आए नजर

इमरान हाशमी की काफी अरसे बाद कोई फिल्म पर्दे पर आने वाली है

Updated On: Dec 17, 2018 05:59 PM IST

Arbind Verma

0
Cheat India: इमरान हाशमी की फिल्म का नया पोस्टर हुआ रिलीज, 1000 के नोट लिए आए नजर

इमरान हाशमी की काफी अरसे बाद कोई फिल्म पर्दे पर आने वाली है. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘चिट इंडिया’ की शूटिंग इन दिनों चल रही है. बीते दिनों ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. इस ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया. हाल ही में इस फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया था, जिसमें वो अलग ही अंदाज में नजर आ रहे थे. लेकिन अब एक और पोस्टर फिल्म से जुड़ा हुआ सामने आया है. बता दें, ये इमरान हाशमी की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म है, जो भारत की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल करती है.

चिट इंडिया नया पोस्टर हुआ रिलीज

इमरान हाशमी के होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘चिंट इंडिया’ की शूटिंग लखनऊ में हुई है. इस फिल्म को इमरान हाशमी फिल्म्स, इलिप्सिस एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. सौमिक सेन इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. इमरान हाशमी की इस फिल्म का पहला पोस्टर नवंबर में रिलीज किया गया था जिसके बाद इसका दूसरा पोस्टर रिलीज किया गया. लेकिन अब फिल्म का तीसरा पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है. इस पोस्टर में इमरान हाशमी चेहरे पर एक मुस्कान लिए 1000 के नोटों की गड्डी से पूरे इंस्टीट्यूट को अपने हाथों में लिए नजर आए. इसके साथ ही इस पोस्टर में भगवान् के साथ ही आम लोग भी नजर आ रहे हैं.

25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि, इस फिल्म का पहला वीडियो टीजर 16 नवंबर को रिलीज किया गया था जिसके बाद इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया. लेकिन अब इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है जो कि अगले साल यानी 25 जनवरी 2019 को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में शिक्षा माफिया, उनसे जुड़े गुनाहों और घोटालों से हो रहे नुकसान को दिखाया जाएगा. ये फिल्म एक फिक्शन स्टोरी है जो कि असल घटनाओं पर आधारित है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi