क्रिएटिव आर्ट्स एमी अवॉर्ड्स की पहली रात टीवी शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के नाम रही. साथ ही इस अवॉर्ड समारोह में सबसे ज्यादा अश्वेत कलाकारों की धूम रही. इस टीवी शो ने नॉमिनेशन की 15 कैटेगरी में से 7 अवॉर्ड अपने नाम कर लिए. वहीं, गेस्ट कैटेगरी में अश्वेत कलाकार छाए रहे. इन सबके अलावा भी रविवार को हुए इस समारोह में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ को बेस्ट ड्रामा सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
एमी अवॉर्ड में रही ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की धूम
रविवार रात को हुए एमी अवॉर्ड समारोह में टीवी के बेस्ट शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ ने कुल 7 अवॉर्ड अपनी झोली में कर लिए. इस अवॉर्ड को पाकर सारे सितारे काफी खुश नजर आए. यही नहीं टीवी शो ‘वेस्टवर्ल्ड’ के कार्यकारी निर्माता जोनाथन ने एक इवेंट में इंटरैक्टिव मीडिया के लिए ट्रॉफी लेते हुए ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के दबदबे का जिक्र किया. इनके अलावा टीवी शो ‘द आसाइनेशन ऑफ जियानी वर्साचे’ ने शनिवार की रात हुए इस समारोह में कुल चार अवॉर्ड अपने नाम किए, जबकि ‘द क्राउन’, ‘द हैंड्समेड्स’ और ‘द मार्वलस मिसेज माईलेस’ ने तीन-तीन अवॉर्ड जीते.
Congratulations to #GOT @GameOfThrones on your #Emmys for Outstanding Drama Series pic.twitter.com/2MLAVPnxCC
— The Emmys (NATAS) (@TheEmmys) September 18, 2018
चार लोगों को मिला गेस्ट एक्टिंग का सम्मान
गेस्ट एक्टिंग का सम्मान ‘सैटरडे नाइट लव’ के लिए टिफनी हैडिश, ‘दिस इज अस’ के लिए रॉन सेफास जोन्स, ‘द हैंडमेड्स टेल’ के लिए समीरा विले और ‘अटलांटा’ के लिए कैट विलियम्स को एम्मी अवॉर्ड से नवाजा गया.
ये रही इस अवॉर्ड को जीतने वालों की लिस्ट-
बेस्ट ड्रामा सीरीज- गेम ऑफ थ्रोन्स
बेस्ट एक्टर, ड्रामा सीरीज- मैक्यू रहेस, द अमेरिकन्स
बेस्ट एक्ट्रेस, ड्रामा सीरीज- क्लेयर फॉय, द क्राउन
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, ड्रामा सीरीज- पीटर डिंकलेज, गेम ऑफ थ्रोन्स
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, ड्रामा सीरीज- थैंडी न्यूटन, वेस्टवर्ल्ड
बेस्ट राइटिंग ड्रामा सीरीज- जोएल फील्ड और जो वेसबर्ग, द अमेरिकन
बेस्ट डायरेक्टिंग ड्रामा सीरीज- स्टीफन डाल्ड्री, द क्राउन
बेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज- बिल हैदर, बैरी
बेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- राहेल, ब्रोस्नाहन, द मार्वलस मिसेज मैसल
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, कॉमेडी सीरीज- हेनरी विंकलर, बैरी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, कॉमेडी सीरीज- एलेक्स बोरस्टीन, द मार्वलस मिसेज मैसल
बेस्ट राइटिंग कॉमेडी सीरीज- एमी शेरमेन-पाल्लाडिनो, दे मार्वलस मिसेज मैसल
बेस्ट डायरेक्टिंग ड्रामा सीरीज- एमी शेरमेन-पाल्लाडिनो, द मार्वलस मिसेज मैसल
आउटस्टैंडिंग टेलीविजन फिल्म अवॉर्ड- एंथोलॉजी सीरीज ‘ब्लैक मिरर’ की चौथी सीरीज के पहले एपिसोड ‘यूएसएस कैलिस्टर’ को मिला. इसके अलावा टीवी सीरीज ‘स्टार ट्रेक’ को गवर्नर्स अवॉर्ड मिला. समारोह में ‘स्टार ट्रेक: डिसकवरी’ के 100 से ज्यादा क्रू सदस्य मौजूद थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.