'द कपिल शर्मा शो' को अलविदा कह चुके कॉमेडी के सरताज सुनील ग्रोवर आजकल नए शो को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि स्टार प्लस के नए कॅामेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैंलेज' से सुनील कमबैक कर रहे हैं. इस शो में महा जज के तौर पर पहले ही अक्षय कुमार को फाइनल कर लिया गया है. हालांकि सुनील के वापस कपिल शर्मा के शो में आने की भी खबरें सामने आई थीं. लेकिन अब सुनील ग्रोवर के अक्षय के बुलावे पर उनके शो में जाने की संभावना ज्यादा दिखाई दे रही है.
अली अवराम को रिप्लेस करने की खबर आयी थी
सुनील ग्रोवर के नाम से पहले लाफ्टर चैंलेज के लिए बतौर होस्ट एली अवराम के नाम तय माना जा रहा था. इसके बाद सुनील का नाम आने के बाद कहा गया कि सुनील ने एली को रिप्लेस कर दिया है. अब इस पूरे मामले पर खुद एली ने बड़ा खुलासा किया है. एली ने कहा है कि सुनील ग्रोवर एक बेहतरीन कलाकार हैं. लेकिन फिलहाल द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैंलेज को मैं ही होस्ट कर रही हूं. इस शो के लिए परफेक्ट हिंदी की जरुरत है.
शो के लिए एली ने भाषा पर की मेहनत
एली आगे अपनी हिंदी के बारे में बात करते हुए बताती हैं कि, 'इस शो में मेरी हिंदी सुन कर दर्शक चौंक जायेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द वह इस शो से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं. एली की बातों से साफ है कि वो अक्षय कुमार के शो का हिस्सा हैं. ऐसे में सुनील के शो में आने की पुष्टि नहीं हो पाई है.
कोर्ट ने कहा है कि संपत्ति की बिक्री 15 मई तक पूरी होनी चाहिए. बिक्री से प्राप्त राशि सेबी-सहारा रिफंड खाते में जमा कराई जाएगी.
जज लोया सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर मामले में सुनवाई कर रहे थे, उसी बीच हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई , उनकी मौत के बाद पढ़िए कब-कब क्या हुआ
आरबीआई ने अपने नोटिस में यह भी कहा है कि इस तरह के निर्देश का मतलब यह नहीं है आरबीआई इस बैंक के लाइसेंस को कैंसिल करने जा रही है
महिला ने इस संबंध में कांग्रेस की मुंबई इकाई के प्रमुख संजय निरुपम से शिकायत की. निरुपम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे
भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि यह समस्या शुक्रवार तक सुलझ जाएगी क्योंकि नकदी को भेजा जा रहा है और यह इन राज्यों में गुरुवार शाम तक पहुंच जाएगी