live
S M L

पढ़िए : सनी की बोल्ड सीन को 'ना' के बाद किसे मिला रोल?

सनी लियोनी ने पहले हॉट सीन्स के लिए हामी भरी थी बाद में वो मुकर गईं

Updated On: Jun 13, 2017 06:45 PM IST

Rajni Ashish

0
पढ़िए : सनी की बोल्ड सीन को 'ना' के बाद किसे मिला रोल?

हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि टीवी क्वीन एकता कपूर अपने हिट फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' को अपने डिजिटल प्लेटफार्म ऑल्ट बालाजी ऐप पर लाने कि मुहीम में लग गयी हैं.

सेक्स और थ्रिल से भरे 'रागिनी एमएमएस 2' से इंस्पायर्ड वेब सीरीज का नाम भी ‘रागिनी एमएमएस 2.2’ रखा गया है.

फिल्म में रागिनी का किरदार निभाने वाली हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी का नाम इस वेब शो की लीड के तौर पर भी सामने आया था लेकिन फिर टीवी कि हॉट एंड सेक्सी गर्ल करिश्मा शर्मा को इस शो की लीड के लिए फाइनल किये जाने की खबर आयी.करिश्मा शर्मा सोशल मीडिया की हॉट स्टार हैं जिनकी पिक्चर्स के लोग दीवाने हैं.

karishma-sharma

Karishma-Sharma

करिश्मा के अलावा हॉटनेस का तड़का डालने के लिए रिया सेन को भी एकता ने इस वेब सीरीज में अहम रोल दिया है.

ये भी खबरें हैं कि रिया सेन के पहले उनके रोल को सनी लियोनी को ऑफर किया गया था. जिसके लिए सनी ने हां भी कर दिया था.लेकिन जब हॉट सीन्स शूट करने की बारी आयी तो सनी ने हाथ पीछे खींच लिया.

बताया जा रहा है कि हामी भरने के बाद भी जब सनी ने शो से बैकऑउट किया तो एकता को गुस्सा आ गया उन्होंने तुरंत बांग्ला बोम्ब्शेल रिया सेन को सनी की जगह फाइनल कर दिया.

हालांकि सनी का ये रवैय्या किसी के भी पल्ले नहीं पड़ रहा क्योंकि सनी को उनके हॉट एंड बोल्ड इमेज की वजह से ही बॉलीवुड में पहचान मिली है.

वैसे रिया भी आजकल अपने हॉट सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से खबरों में हैं. 14027186_1089746031111860_1916616210_n

riya

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi