live
S M L

एकता कपूर के शो ‘हक से’ का दूसरा ट्रेलर हुआ लॉन्च, लिटिल वुमेन साहित्य से प्रेरित है कहानी

इस शो की कहानी कश्मीर के मिर्जा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है

Updated On: Mar 29, 2018 11:24 PM IST

Arbind Verma

0
एकता कपूर के शो ‘हक से’ का दूसरा ट्रेलर हुआ लॉन्च, लिटिल वुमेन साहित्य से प्रेरित है कहानी

एकता कपूर ने अपने अल्ट बालाजी प्रोडक्शन्स के तहत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अब तक कई शो लॉन्च कर चुकी हैं. जिसे लोगों का बेशुमार प्यार भी मिला है. हाल ही में एकता ने राजीव खंडेलवाल और सुरवीन चावला स्टारर शो ‘हक से’ लॉन्च किया है.

एकता ने किया हक से का ट्रेलर लॉन्च

आने वाले दिनों में एकता कपूर बहुत सारे शो लेकर आने की प्लानिंग कर रही हैं. उसी की एक छोटी सी बानगी है ‘हक से’. हाल ही में एकता कपूर ने राजीव खंडेलवाल और सुरवीन चावला स्टारर शो ‘हक से’ लॉन्च किया है. इस शो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं. इस साल के शुरूआत में ही एकता कपूर ने इस शो के पहले ट्रेलर को लॉन्च किया था. अब एकता ने इस शो के दूसरे ट्रेलर को रिलीज कर दिया है.

लिटिल वुमेन साहित्य से प्रेरित है कहानी

इस शो की कहानी लिटिल वुमेन साहित्य से प्रेरित है. इस शो की कहानी कश्मीर के मिर्जा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. इस परिवार में एक मां और चार बेटियां हैं और चारों बहनें अपनी जिंदगी में कुछ न कुछ बड़ा करने का सपना देख रही हैं. एक वक्त ऐसा आता है जब बात बहुत ज्यादा बिगड़ने लगती है और परिवार को खाने के लाले पड़ने लगते हैं. उनकी मां फिर घर की कीमती सामानों को बेचने पर मजबूर हो जाती है जिसके बाद कंडीशन अपने वश में नहीं रह जाती.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi