live
S M L

First Photo: एकता कपूर के बेटे रवि कपूर की पहली तस्वीर आई सामने, यहां देखिए

इस तस्वीर में एकता रवि कपूर के नन्‍हें हाथ को पकड़े हुए नजर आ रही हैं

Updated On: Feb 01, 2019 08:01 PM IST

Ankur Tripathi

0
First Photo: एकता कपूर के बेटे रवि कपूर की पहली तस्वीर आई सामने, यहां देखिए

बॉलीवुड फिल्मों और टीवी की बड़ी निर्माता एकता कपूर मम्मी बन चुकी हैं. बता दें, उनके बच्चे का जन्म रविवार 27 जनवरी 2019 को हुआ था. ऐसे में एकता ने अपने घर आए नन्हे मेहमान की एक खास तस्वीर को साझा किया है. जहां एकता के मुंबई वाले घर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

View this post on Instagram

#EXCLUSIVE: Look at those hands! @ektaravikapoor's first pic with her baby boy #RavieKapoor is out!

A post shared by Zoom TV (@zoomtv) on

एकता के बेटे की पहली तस्वीर को को आज जूम टीवी ने साझा किया है. इस तस्वीर में एकता रवि कपूर के नन्‍हें हाथ को पकड़े हुए नजर आ रही हैं. जहां एकता ने अपने बेटे के नाम रवि कपूर ही रखा है, जो कि एकता कपूर के पिता जीतेंद्र का ही नाम है. एकता ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक नोट शेयर करके दिया था.

[ यह भी पढ़ें: Ek Ladki Ko Dekha Tho Aisa Laga Movie Review: ये एक प्रोग्रेसिव फिल्म है जिसमे मनोरंजन भी है ]

आपको बता दें, एकता कपूर ने बताया की ये बच्चा उन्हें बड़ी मेहनत के बाद हुआ है. जहां आईवीएफ तकनीक के जरिए मां बनने की कोशिश की थी लेकिन इसमें जब डॉक्टर सफल नहीं हुए तो उन्होंने सरोगेसी के जरिए मां बनने का फैसला लिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi