live
S M L

टीवी क्वीन एकता कपूर ने गर्ल्स गैंग के साथ मनाया बर्थडे

एकता कपूर ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसमें उन्होंने टीवी इंडस्ट्री कि अपनी खास दोस्तों को इन्वाइट किया.

Updated On: Jun 09, 2017 09:02 PM IST

Rajni Ashish

0
टीवी क्वीन एकता कपूर ने गर्ल्स गैंग के साथ मनाया बर्थडे

इंडियन टीवी  की क्वीन एकता कपूर की फैमिली ने उनके बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए एक शानदार पार्टी रखी.इस पार्टी में एकता के पूरे परिवार के साथ साथ एकता के टीवी इंडस्ट्री के खास दोस्त शरीक हुए.एकता के जन्मदिन के इस जश्न में  टीवी इंडस्ट्री की हॉट गर्ल्स ने चार चांद लगाया.

एकता कपूर पार्टी में ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रिप्स वाली ड्रेस, स्टॉकिंग और ब्लैक शूज में सेक्सी अंदाज में दिखीं.एकता की दोस्त मोना सिंह फुल ब्लैक गाउन में नजर आईं तो क्रिस्टल डिसूजा भी अपने हॉट में दिखायी दी.

एकता ने अपनी गर्ल गैंग के साथ सोशल हैंडल इंस्टाग्राम पर पिक्चर पोस्ट कर कैप्शन लिखा -'गर्ल स्क्वाड'

A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on

 

एकता ने एक और पिक्चर पोस्ट की जिसमे एकता के साथ कुछ पुरुष साथी भी दिखायी दे रहे हैं.एकता ने इस पिक्चर के साथ लिखा -'स्क्वाड'

पार्टी में पापा जितेन्द्र ब्लैक शर्ट और पैंट में, तो मां शोभा लाइट ग्रीन सलवार-सूट में दिखीं और तुषार कपूर रेड चैक्ड शर्ट, जींस में नजर आए

ekta-kapoor-party_1496919

ekta-kapoor-party-3_14969

एकता ने 40 से ज्यादा टीवी सीरियलों और फ़िल्मों का निर्माण किया है। उनके ज़्यादातर टीवी शोज़ सुपरहिट साबित हुए हैं. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं एकता अपने बर्थडे पार्टी को कितना इंजॉय कर रही हैं

slide-one1

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi