एकता कपूर के परिवार में एक बार फिर सेलिब्रेशन का मौका लौट आया है. जी हां तुषार कपूर के बाद अब एकता कपूर भी अब मां बन गई हैं. आपको बता दें, एकता कपूर भी तुषार कपूर के तरह सरोगेसी की मदद से 27 जनवरी को एक लड़के के रूप में उनकी जिंदगी में एक नन्हा मेहमान आया है.
मुंबई मिरर के मुताबिक एकता कपूर का बेटा स्वस्थ है. जहां अब इस नन्हे मेहमान को घर लाने की तैयारी चल रही हैं. ऐसे में टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड सितारे भी एकता को इस खास मौके पर बधाई दे रहे हैं. वहीं इस वक्त उनके परिवार में खुशी का माहौल है. इसके साथ ही एकता कपूर के पिता जितेन्द्र भी दूसरी बार नाना बन गए हैं. आज से 3 साल पहले तुषार कपूर भी सरोगेसी की मदद से पिता बने थे. उन्होंने ने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है. जहां बुआ एकता लक्ष्य के साथ अपनी कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करते रहती हैं.
एकता कपूर से कई बार उनकी शादी को लेकर सवाल किए गए हैं, लेकिन एकता ने हर बार एक ही बात कही है कि वो कभी शादी नहीं करना चाहती हैं. एकता कपूर ने अपने मां बनने के सपने को लेकर कहा था कि जब वो जिम्मेदारियों को उठाने लायक हो जाएंगी तो वो मां बनेंगी. लगता है वो वक्त अब आगया है. एकता कपूर को हमारी ओर से ढेरों शुभकामनाएं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.