live
S M L

Friends Again : एकता कपूर ने रोहित शेट्टी से फिर की दोस्ती, एकता ने दी सिंबा की बधाई

एकता और रोहित को पीएम मोदी ने फिर बनवाया दोस्त

Updated On: Jan 11, 2019 06:24 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
Friends Again : एकता कपूर ने रोहित शेट्टी से फिर की दोस्ती, एकता ने दी सिंबा की बधाई

एकता कपूर और रोहित शेट्टी फिर से दोस्त बन गए हैं. एकता कपूर ने एक ट्वीट करके इस नई दोस्ती का ऐलान कर दिया.

आपको बता दें कि एकता और रोहित शेट्टी के बीच पिछले छह साल से बातचीत बिल्कुल बंद दी. लेकिन दोस्ती की नई कहानी फिर से कल तब शुरु हुई जब ये दोनों पीएम मोदी के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे.

दोनों की दोस्ती चार्टर प्लेन में हुई जहां इन्होंने साथ में फोटो भी खिंचवाई. इसी फोटो को एकता कपूर ने ट्वीट किया है.

अपने ट्वीट में एकता ने सिंबा की सफलता के लिए रोहित शेट्टी को बधाई दी है. आप ये ट्वीट यहां देख सकते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi