live
S M L

Ek Ladki Ko Dekha To Aisa Laga: अनिल कपूर ने दिया सेलिब्रिटीज को चैलेंज, पत्नी के साथ तस्वीर की शेयर

पिछले साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ के प्रमोशन के वक्त शाहरुख ने ‘बउआ सिंह’ के किरदार का एक ट्विटर अकाउंट बनाया था

Updated On: Jan 28, 2019 12:04 PM IST

Arbind Verma

0
Ek Ladki Ko Dekha To Aisa Laga: अनिल कपूर ने दिया सेलिब्रिटीज को चैलेंज, पत्नी के साथ तस्वीर की शेयर

पिछले साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ के प्रमोशन के वक्त शाहरुख ने ‘बउआ सिंह’ के किरदार का एक ट्विटर अकाउंट बनाया था और अब अनिल कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ के लिए भी कुछ ऐसा ही किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा हैशटैग चलाया है जिसके तहत कई सेलिब्रिटीज अपनी लेडी लव के साथ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.

अनिल कपूर ने शेयर की तस्वीर

अनिल कपूर ने अपनी पत्नी सुनीता कपूर के साथ एक प्यारी सी तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, ‘वो उनकी लाइफलाइन हैं. #EkLadkiKoDekhaToAisaLaga. आप भी अपनी जिंदगी की स्पेशल वूमन के साथ स्टोरी शेयर करें.’ इसके लिए अनिल कपूर ने राजकुमार राव, अर्जुन कपूर, वरुण धवन और रितेश देशमुख को टैग भी किया.

राजकुमार समेत कई लोगों ने किया शेयर

अनिल कपूर को टैग करने के लिए धन्यवाद करते हुए राजकुमार ने अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ तस्वीर शेयर की और लिखा कि वो एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, वो ताकतवर है, टैलेंटेड है, विनम्र है और प्यार करने वाली है. इसके साथ ही राजकुमार ने रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना और अभिषेक बच्चन को टैग किया. आयुष्मान ने भी अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि ताहिरा उनकी प्रेरणा हैं. वो स्मार्ट है, नि:स्वार्थ है और सेक्सी है. इन दोनों के अलावा रितेश देशमुख ने भी अपनी पत्नी जेनिलिया के साथ तस्वीर शेयर की और लिखा कि एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा जैसे दो बेस्ट फ्रेंड्स एक-दूजे के लिए बने हों.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi