live
S M L

ईद मुबारकबाद के मैसेज के साथ सलमान ने घुसाया जीजा आयुष शर्मा की फिल्म का प्रमोशन

सलमान खान इन दिनों माल्टा में फिल्म भारत की शूटिंग कर रहे हैं, सलमान शूट के लिए काफी फिट नजर आए

Updated On: Aug 22, 2018 11:57 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
ईद मुबारकबाद के मैसेज के साथ सलमान ने घुसाया जीजा आयुष शर्मा की फिल्म का प्रमोशन

सलमान खान इन दिनों माल्टा में हैं और वो वहां अपनी फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी हैं. ऐसे में ईद के मुबारक मौके पर उनका संदेश अमेरिका के टाइम के मुताबिक आया.

जब भारत में ईद मनाकर उनके फैंस सो चुके थे. सलमान ने इस मौके पर ईद की बधाई तो दी लेकिन साथ में अपने जीजा आयुष शर्मा की फिल्म लवरात्री का प्रमोशन भी घुसा दिया.

एक वीडियो पोस्ट करके सलमान ने ईद की मुबारकबाद तो दी साथ ही लवरात्री ने नए गाने के बारे में भी बात कर डाली. ये गाना कल रिलीज होने वाला है.

 

इस गाने के बोल हैं आंख लड़ जावे. सलमान ने अपनी बहन अर्पिता से वादा किया था कि वो अपने जीजा आयुष शर्मा को हीरो बनाकर ही रहेंगे. उन्होंने अपना वादा पूरा भी किया है.

आयुष शर्मा की फिल्म लवरात्री इन दिनों रिलीज के लिए तैयार है और इसका प्रमोशन करने में खान फैमिली कोई कसर नहीं छोेड़ना चाहती. सलमान समेत अरबाज और सोहेल खान भी इसके प्रमोशन की कोई कसर नहीं छोड़ रहे.

आयुष के साथ एक्ट्रेस वरीना हुसैन लॉन्च हो रही हैं. जिनकी ये पहली फिल्म है. अब देखना ये है कि सलमान इस फिल्म को अपने फैंस तक पहुंचाने के लिए कौन कौन सी नई तरकीबें लगाते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi