live
S M L

Ishqbaaaz में सुरभि चंदना के जाने के बाद अब ये पॉपुलर एक्ट्रेस करेगी नकुल मेहता से रोमांस

खबर के मुताबिक सुरभि चंदना की जगह लीड एक्ट्रेस के तौर पर सनाया ईरानी या फिर दृष्टि धामी की एंट्री हो सकती है

Updated On: Nov 20, 2018 06:28 PM IST

Rajni Ashish

0
Ishqbaaaz में सुरभि चंदना के जाने के बाद अब ये पॉपुलर एक्ट्रेस करेगी नकुल मेहता से रोमांस

स्टार प्लस के लोकप्रिय शो 'इश्कबाज' में आने वाले 6 साल के लम्बे लीप के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं. खबर ये भी आई थी कि शो में मुख्य अदाकारा अनिका का रोल निभा रही इस लीप से खुश नहीं हैं और उन्होंने शो को अलविदा कहने का मन बना लिया है. बताया गया था कि लीप के बाद शो में सुरभि को मां का किरदार निभाना था जिसके लिए वो तैयार नहीं थी.

अब बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के मुताबिक सुरभि चंदना की जगह लीड एक्ट्रेस के तौर पर सनाया ईरानी या फिर दृष्टि धामी की एंट्री हो सकती है. रिपोर्ट की मानें तो इस टीवी शो में दृष्टि धामी या सनाया ईरानी को कास्ट करने की तैयारी चल रही है, ये एक्ट्रेस टीवी शो में आने वाले लीप के बाद दिखाई देंगी. जो लीड स्टार नुकुल मेहता के साथ रोमांस करती देखी जा सकती हैं.

बता दें कि हाल ही में दृष्टि धामी ने टीवी शो 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' को अलविदा किया था. इसकी वजह भी यही थी कि वो मां के किरदार में नहीं दिखना चाहती थीं. वहीं, सनाया ईरानी भी एक बड़ी दावेदार हैं. वो पहले ही अपने डेली सोप्स 'इस प्यार को क्या नाम दूं' और 'मिले जब हम तुम' जैसे सीरियल्स से लाखों दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. सनाया ईरानी की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है.

अब देखना है कि इन दोनों ऐक्ट्रेस में से कौन नकुल मेहता के साथ लीप के बाद रोमांस करेंगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi