live
S M L

Shocking : 'डांस दीवाने’ की इस कंटेस्टेंट को क्यों है अपने ही पिता से नफरत?

रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने’ की कंटेस्टेंट सिजा अपने नाम के बाद कोई सरनेम नहीं लगाती और ना ही वो अपने पिता को अपने आस-पास भी देखना चाहती हैं.

Updated On: Jun 19, 2018 12:19 AM IST

Rajni Ashish

0
Shocking : 'डांस दीवाने’ की इस कंटेस्टेंट को क्यों है अपने ही पिता से नफरत?

रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने’ की कंटेस्टेंट सिजा अपने नाम के बाद कोई सरनेम नहीं लगाती और ना ही वो अपने पिता को अपने आस-पास भी देखना चाहती हैं. दरअसल, सिजा के पिता हमेशा से ही एक लड़का चाहते थे और जब उन्हें पता चला की उनकी पत्नी की कोख में बेटी पल रही है तो उन्होंने अपने पत्नी को अबॉर्शन करवाने के लिए कहा.

डांस दीवाने की कंटेस्टेंट सिजा ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में बताया- 'मेरी वजह से मम्मी-पापा अलग हो गए. पापा बेटा चाहते थे, लेकिन लड़की हुई. वो एक पैसा भी नहीं कमाते थे और मेरी मम्मी से पैसा लेते थे. वो मम्मी को मेरे लिए खिलौने, नए कपड़े और किताबें करीदने से भी रोकते थे. वो नहीं चाहते थे कि मैं प्राइवेट स्कूल में जाऊं.'

सिजा ने आगे कहा- 'मैं और मम्मी उन्हें छोड़कर आ गए. मैं अभी 19 साल की हूं और घर से निकलने के बाद मैंने आज तक उनका चेहरा नहीं देखा. स्कूल और कॉलेज में मुझे यह समझाने में बहुत मुश्किल हुई कि वो मेरी जिंदगी का हिस्सा नहीं हैं इसलिए मैं फार्म पर उनका सिग्नेचर नहीं करवा सकती.'

siza1_2018-6-18-11-29-3_original

मम्मी को लोहे से जलाते थे मेरे पिता - सिजा

सिजा ने बताया- 'वो मेरी मम्मी की गर्दन पकड़ लेते थे और उन्हें लोहे से जलाते थे. मैं उनके करीब नहीं जाती थी. हाल ही में जब मैंने एक डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था तो मेरा नाम अखबार में छपा था. यह देख उन्होंने मुझे 1000 रुपये भेजे थे. मैंने वो पैसे उन्हें वापस कर दिए थे. मुझे और मम्मी को उनके बिना जीने की आदत हो गई है. हम उस दौर से अब बाहर आ चुके हैं और अब उन्हें अपने पास नहीं चाहते.'

डांस दीवाने शो में कंटेस्टेंट को तीन जेनरेशन के डांस के प्रति अपनी दीवानगी को दिखाने का मौका देता है. शो को माधुरी दीक्षित, शशांक खैतान और तुषार कालिया जज कर रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi