live
S M L

शादी की पहली सालगिरह पर दिव्यांका को उनके फेवरेट जगह ले कर गए विवेक

दिव्यांका और विवेक शादी की पहली सालगिरह मनाने यूरोप के लिए रवाना हुए

Updated On: Jul 06, 2017 10:53 PM IST

Rajni Ashish

0
शादी की पहली सालगिरह पर दिव्यांका को उनके फेवरेट जगह ले कर गए विवेक

हमने आपको 'नच बलिये 8' के फिनाले के पहले ही बताया था कि इस शो के फिनाले के बाद विवेक दहिया अपनी लवली वाइफ दिव्यांका को फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी पर यूरोप के सरप्राइज ट्रिप पर ले जाने की प्लानिंग में हैं.

हमने आपको बताया था की यूरोप दिव्यांका का फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन है.

शादी के कुछ दिनों बाद भी विवेक और दिव्यांका यूरोप ट्रिप पर गए थे.

dd1

A post shared by Vivek Dahiya (@vivekdahiya) on

हालांकि विवेक का ये सरप्राइज दिव्यांका को पहले ही पता चल गया था.

अब जब 'नच बलिये 8' का फिनाले हो गया है और विवेक-दिव्यांका इसके विनर भी बन गए हैं.

तो ऐसे में डबल सेलिब्रेशन के लिए विवेक अपने वादे के मुताबिक दिव्यांका को यूरोप लेकर जा रहे हैं.

divvv-2

विवेक और दिव्यांका यूरोप के लिए रवाना हो गए हैं. इस क्यूट कपल को एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां पर ये दोनों अपने हॉलिडे को लेकर काफी एक्साइटेड दिखे.

एयरपोर्ट पर दिव्यांका अपनी शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत लग रहीं थी, तो वहीं विवेक ब्लू जीन्स और ब्राउन जैकेट में उन्हें कॉम्पलिमेंट करते हुए दिख रहे थे.दोनों ने मीडिया के कैमरा के लिए पोज भी दिया. divyanka-vivek

आपको बता दें कि 8 जुलाई को दोनों की शादी को एक वर्ष पूरा हो रहा है.

दिव्यांका और विवेक की शादी पिछले साल 8 जुलाई को भोपाल में हुई थी.

10divyanka-vivek-wedding15

दिव्यांका और विवेक की मुलाकात स्टार प्लस के शो 'ये हैं मोहब्बतें' के सेट पर हुई थी. इस शो में दिव्यांका ने इशिता भल्ला का लीड कैरेक्टर और विवेक ने एसीपी अभिषेक का किरदार निभाया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi