live
S M L

Controversy : जायरा वसीम छेड़छाड़ के आरोपी की पत्नी ने किया पलटवार

विकास सचदेवा की पत्नी ने लगाया जायरा का पब्लिसिटी स्टंट के लिए पति पर झूठा इल्जाम लगाने का आरोप

Updated On: Dec 11, 2017 09:58 AM IST

Rajni Ashish

0
Controversy : जायरा वसीम छेड़छाड़ के आरोपी की पत्नी ने किया पलटवार

हमने आपको हाल ही में बताया था कि एयर विस्तारा में दिल्ली-मुंबई उड़ान के दौरान दंगल गर्ल जायरा वसीम के साथ हुई कथित तौर पर छेड़छाड़ के मामले में आरोपी 39 वर्षीय विकास सचदेव को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में जायरा वसीम से छेड़छाड़ करने वाले विकास ने अपनी सफाई में कहा कि उसने जानबूझकर कुछ नहीं किया. वह काफी थका था और फ्लाइट में सो रहा था. विकास ने पुलिस को बताया है कि वह दिल्ली अंत्येष्टि में गए थे. लंबे समय से नहीं सो पाने के चलते वे काफी थके हुए थे. बिजनेसमैन विकास के मुताबिक विमान में उसने केबिन क्रू से कंबल मांगते हुए डिस्टर्ब ना करने की बात कह कर सो गया. उसने फ्लाइट में खाना भी नहीं लिया.

पत्नी आई बचाव में

अब विकास कि पत्नी उसके बचाव में आ गई है. विकास कि पत्नी दिव्या ने स्पॉटबॉय.कॉम से बात करते हुए साफ तौर पर कहा कि उसके पति बेकसूर हैं, उसे फंसाया जा रहा है. दिव्या ने जायरा पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'जायरा पर पब्लिसिटी का भूत सवार हो गया है. उसने मेरे पति पर गलत आरोप लगाए हैं. मेरे पति के मामा की मृत्यु हो गईथी जिनके अंत्येष्टि के लिए वो दिल्ली गए हुए थे. फ्लाइट में वो अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे. इसलिए उन्होंने फ्लाइट में क्रू से कम्बल मंगाया और खुद को डिस्टर्ब ना करने के लिए भी कहा. मैं जायरा से पूछना चाहती हूं कि उसने तभी शोर क्यों नहीं मचाया? क्यों दो घंटे बाद वीडियो पोस्ट किया? जायरा के साथ उसकी मां भी थी, फिर भी दोनों ने तब कुछ क्यों नहीं बोला? मेरे पिता एक पूर्व सेना अधिकारी हैं और मेरे ससुर एक पूर्व आयकर अधिकारी हैं. हम जानते हैं कि किसी महिला का सम्मान करना कितना महत्वपूर्ण है, हमारे परिवार में बहुत उच्च मूल्यों को कायम रखा गया है. मेरे पति एक सभ्य और पारिवारिक आदमी हैं. हमारे पास 9 साल का बच्चा है, विकास कभी भी किसी भी महिला के साथ किसी भी तरह से दुर्व्यवहार नहीं कर सकते हैं "

क्या हैं पूरा मामला

आपको बता दें कि आमिर खान की 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' जैसी पॉपुलर फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाकर पूरे देश में अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस जायरा वसीम ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में उनके साथ छेड़छाड़ की गई. जायरा ने अपने साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए बताया कि उनके पीछे बैठे एक अधेड़ उम्र के शख्स ने उनके साथ गलत हरकत की. उनका आरोप है कि विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में उनके साथ छेड़छाड़ हुई. उनका ये भी आरोप है कि शि‍कायत के बाद भी फ्लाइट क्रू ने उनकी कोई मदद नहीं की. आपको बता दें कि इस वीडियो में अपने साथ हुई इस शर्मसार हरकत को बयां करते हुए जायरा की आंखों से आंसू छलक पड़े. जायरा ने फ्लाइट से उतरते ही इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर आपबीती बयां की और लिखा, 'मेरे पीछे बैठा एक अधेड़ उम्र का शख्स कम लाइट का फायदा उठा रहा है. जायरा ने बताया कि किस तरह वो शख्स अपने पैरों से उनकी गर्दन और पीठ को रगड़ रहा था. जायरा का आरोप है कि वो शख्स काफी देर से उन्हें परेशान कर रहा था. उन्होंने लिखा कि करीब 5 से 10 मिनट तक ये शख्स अपने पैरों से मेरी गर्दन और पीठ को रगड़ रहा था. जायरा ने कहा 'पहले मैंने इस पूरे वाकये को इग्नोर करने की कोशिश की, लगा कि फ्लाइट टर्बुलेंस की वजह से ऐसा हो रहा है लेकिन जब सोकर उठी तो पाया कि वह कहती हैं कि उसने उनके आर्म रेस्ट (सीट के बगल में हाथ रखने की जगह) पर भी पांव रखा हुआ था'. जायरा ने बताया कि उन्होंने अपने फोन से उस शख्स की फोटो क्लिक करने की कोशिश भी की, लेकिन कम लाइट की वजह से ऐसा नहीं हो सका. लेकिन जायरा ने उस शख्स के पांव की फोटो किसी तरह क्लिक कर ली. आप यहां नीचे जायरा का इंस्टाग्राम वीडियो देख सकते हैं

zaira_06_121017091154

zaira_08_121017091154

zaira_10_121017091154

zaira_11_121017091154

zaira_12_121017091154

zaira_15_121017091154

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi