सलमान खान की हालिया रिलीज ‘टयूबलाइट’ सुपर फ्लॉप साबित हुई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी कम कमाई की है. इस कारण फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स को काफी नुकसान सहना पड़ा है. इस बात से परेशान डिस्ट्रीब्यूटर्स अब सलमान को फिल्म की वजह से हुए नुकसान का खामियाजा भुगतने को कह रहे है.
वो चाहते है कि अब सलमान उनकी फिल्म से हुए नुकसान की भरपाई उन्हें करें.
मीडिया से बात करते हुए एक डिस्ट्रीब्यूटर ने कहा कि, सलमान की फिल्में अक्सर 3 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाती है. पर ‘टयूबलाइट’ को ये आंकड़ा छूने में एक हफ्ता लग गया. छोटे शहरों के सिंगल स्क्रीन थिएटर्स के मालिकों को इसका नुकसान भुगतना पड़ रहा है. उन्हें भरोसा है कि सलमान अब उनकी नुकसान की भरपाई करेंगे.
रिलीज के पहले फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई करने की उम्मीद लगाई जा रही थी. पर फिल्म देखने के बाद बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की भीड़ घटती चली गई.
फिल्म ट्रेड ऐनेलिस्ट आमोद मेहरा ने फिल्म रिलीज के पहली ही बताया था कि सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' से डिस्ट्रीब्यूटर्स को काफी नुकसान होगा. सलमान पूरी फिल्म में बस रोते नजर आ रहे हैं और यही हाल फिल्म के रिलीज के बाद डिस्ट्रीब्यूटर्स का होगा.
इस खबर पर अब सलमान का क्या रिएक्शन होता है ये तो आने वाला समय ही बताएगा.
इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था जिसमें सलमान के भाई सोहेल खान ने भी काम किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.