live
S M L

TMKOC: दयाबेन की तारक मेहता में वापसी, प्रोड्यूसर बोले किरदार अब भी बरकरार

दिशा लंबे वक्त से इस शो से गायब रही थीं. बेटी को जन्म देने के बाद से दिशा ने शो से दूरियां बना ली थी. जहां उन्होंने डिलीवरी के बाद शो पर वापसी भी की

Updated On: Jan 26, 2019 06:55 PM IST

Ankur Tripathi

0
TMKOC: दयाबेन की तारक मेहता में वापसी, प्रोड्यूसर बोले किरदार अब भी बरकरार

कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में दयाबेन का किरदार निभानेवाली दिशा वकानी इन दिनों अपनी शै को छोड़ने की खबर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. लेकिन अब शो के प्रोड्यूसर आतिश कुमार का एक खास बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि दिशा को शो में रिप्लेस नहीं किया जाएगा. शो में उनके किरदार को बरकारा रखा गया है.

disha_1024_1548155373_1548496873_618x347

शो के प्रोड्यूसर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि '' कॉन्ट्रैक्ट खत्म नहीं हुआ है. दया भाभी का किरदार शो में अभी भी है. हमने उनकी जगह किसी और को नहीं लिया है. जब वह आना चाहेंगी, हम उस समय देखेंगे. अगर दोनों के लिए फायदेमंद है, तो हम फिर से एक साथ काम करेंगे.''

[ यह भी पढ़ें: Hot Pics: अर्जुन कपूर को अकेला छोड़ वैकेशन मना रही हैं मलाइका अरोड़ा, देखिए तस्वीरें ]

आपको बता दें, दिशा लंबे वक्त से इस शो से गायब रही थीं. बेटी को जन्म देने के बाद से दिशा ने शो से दूरियां बना ली थी. जहां उन्होंने डिलीवरी के बाद शो पर वापसी भी की, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. बस बीच-बीच में कुछ टाइम के लिए वो शो में दिखी थीं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi