live
S M L

Buzz : जानिए 'दयाबेन' दिशा वकानी की आखिर कब होगी 'तारक मेहता..' में वापसी?

रिपोर्ट के मुताबिक दिशा वकानी अगले 2 महीने में शो में वापसी करने जा रही हैं

Updated On: Sep 09, 2018 09:08 PM IST

Rajni Ashish

0
Buzz : जानिए 'दयाबेन' दिशा वकानी की आखिर कब होगी 'तारक मेहता..' में वापसी?

कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में दयाबेन का किरदार निभानेवाली दिशा वकानी पिछले काफी समय से शो से दूर हैं. वे पिछले साल सितंबर महीने के बाद से शो में नजर नहीं आई थीं. हालांकि फैंस नजरें गड़ाये उनका इंतजार कर रहे हैं. मैटरनिटी लीव पर गईं दिशा की वापसी का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं पिछले दिनों ये अफवाह उड़ी कि दिशा अब शो में शायद वापस ना आएं. अब दिशा के फैंस के लिए हम एक खुशखबरी लेकर आए हैं जो उनका लम्बे वक्त से शो में वापसी का इंतजार कर रहे हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दिशा वकानी अगले 2 महीने में शो में वापसी करने जा रही हैं. फैंस दयाबेन और जेठालाल की कॉमिक केमिस्ट्री को देखने के लिए बेकरार हैं. दिशा की जबरदस्त फैन फॉलोविंग है और उनके वापस आने से शो की टीआरपी में जरूर इजाफा होगा.

वहीं कुछ दिनों पहले दिशा ने ये खुलासा किया था कि वो भी शो को मिस कर रही हैं.

A post shared by Disha Vakani (@disha.vakani) on

दिशा ने इंस्टारग्राम पर दयाबेन के गेटअप में अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,' हर कोई मुझे शो में लौटने को कह रहा है खासतौर से आप लोग. मैं खुद शो को बहुत मिस कर रही हूं.'

उन्होंने आगे कहा,' मैं शो में जरूर लौटना पसंद करूंगी. लेकिन अभी परिस्थितियां मेरे फेवर में नहीं है ?? मुझे समझने और मेरा सपोर्ट करने के लिए मेरा शुक्रिया. मुझे ऐसे ही प्यार करते रहें और देखते रहें तारक मेहता...# #dishadiloves ##trkmoc. दिशा वकानी फिलहाल अपनी बेटी के साथ पूरा समय बिता रही हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi