live
S M L

Bharat: सलमान खान को लेकर दिशा पटानी ने किया बड़ा खुलासा, यहां पढ़ें

दिशा पटानी सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' में काम कर रही हैं. 'भारत' में दिशा का बहुत ही अहम् किरदार है

Updated On: Mar 02, 2019 06:17 PM IST

Ankur Tripathi

0
Bharat: सलमान खान को लेकर दिशा पटानी ने किया बड़ा खुलासा, यहां पढ़ें

बॉलीवुड के दबंग खान यानी के सलमान खान के साथ हर कोई काम करना चाहता है. भाईजान की नजरों में हर कोई आना चाहता है. ऐसा ही कुछ हुआ दिशा पटानी के साथ जहां वो सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' में काम कर रही हैं. सलमान की फिल्म 'भारत' में दिशा का बहुत ही अहम् किरदार है. ऐसे में अब दिशा ने सलमान खान के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया है.

disha_clg_1526525767_618x347

हाल ही में मुंबई मिरर के साथ हुए अपने खास इंटरव्यू में दिशा ने कहा सलमान सर जमीन से जुड़े हुए सितारे हैं. उनके पास जो औरा है वो किसी के पास नहीं है. यही वजह है कि हर कोई उनसे जुड़ा रहना चाहता है. सलमान सर जब कभी सेट पर आते थे तो सभी को पता चल जाता था कि कोई स्टार सेट पर आगया है.'' दिशा ने सलमान को जमीन से जुड़ा हुआ सितारा बताया है.

[ यह भी पढ़ें: Review: ‘लुका छिपी’ दर्शकों के साथ हंसी के मामले में लुका छिप्पी का खेल खेलती है ]

इसके साथ ही दिशा ने बताया कि उन्हें अबतक सलमान खान के साथ 'किक 2' के लिए अप्रोच नहीं किया गया है. आपको बता दें, सलमान खान और दिशा पटानी के अलावा इस फिल्म में तब्बू, कैटरीना कैफ, नोरा फतेही और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे. ये फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi