live
S M L

वीडियो शेयर करने पर दिशा पटानी को लोगों ने किया जमकर ट्रोल, बाद में किया कुछ ऐसा

दिशा पटानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं

Updated On: Jan 25, 2019 12:39 PM IST

Arbind Verma

0
वीडियो शेयर करने पर दिशा पटानी को लोगों ने किया जमकर ट्रोल, बाद में किया कुछ ऐसा

दिशा पटानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. आए दिन वो कोई न कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती ही रहती हैं. उनकी तस्वीरों को लोग बेहद पसंद भी करते हैं लेकिन जो तस्वीर उन्होंने अब शेयर की है, उस पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

वीडियो शेयर करते ही ट्रोल हुईं दिशा

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने हाल ही में अपनी एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. दरअसल, दिशा ने अपना एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया था. लोगों ने वीडियो शेयर होते ही गलतियां निकालनी शुरू कर दीं. कुछ ही देर में दिशा ट्रोल होने लगी. दिशा ने इस वीडियो पर एक गलत कैप्शन डाल दिया था, जिस पर लोगों ने दिशा को सुनाना शुरू कर दिया. दिशा के कैप्शन में उस ब्रांड के बारे में गलत जानकारी दी गई थी.

लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

दिशा के इस तरह कैप्शन डालने पर लोगों ने उन्हें सुनाना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कहा कि, कॉपी पेस्ट कैसे करना है ये काम कोई दिशा से सीखें. वहीं एक यूजर ने तो ये कह दिया कि दिशा नकल करने के लिए दिमाग की जरूरत होती है. दिशा ने जब देखा कि वो इतने बुरे तरीके से ट्रोल हो रही हैं तो उन्होंने इस वीडियो को हटा लिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi