दिशा पटानी के सितारे इन दिनों काफी बुलंद चल रहे हैं. ‘धोनी’ से अपने करियर का आगाज करने वाली दिशा को ‘बागी 2’ में बड़ा मौका मिला जिसे उन्होंने बखूबी भुनाया. और अब वो सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ में भी नजर आने वाली हैं लेकिन इसी बीच उनके हाथ एक और बड़ी फिल्म भी लग गई थी. इस फिल्म में वो दिग्गज कलाकारों के साथ नजर आने वाली थीं. लेकिन एक बुरी खबर सामने आ रही है.
नहीं होंगी इस फिल्म का हिस्सा
दिशा पटानी को निर्देशक आर. बाल्कि की फिल्म ‘मंगलयान’ ऑफर की गई थी, जिसे उन्होंने करना मंजूर भी कर लिया था. इस बात की खुशी इतनी थी कि उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी लेकिन अब खबर ये आ रही है कि उन्होंने इस फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया है. दरअसल, दिशा ने ये फैसला काफी सोचने-समझने के बाद लिया है. खबरों की मानें तो इस फिल्म में पहले से ही तीन और फीमेल कास्ट मौजूद हैं, जिनकी अहम भूमिका है और यही वजह है कि दिशा ने फिल्म को करने से मना कर दिया.
11 साल बाद नजर आएंगे अक्षय-विद्या
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आर बाल्कि की इस फिल्म में लीड रोल में अक्षय कुमार और विद्या बालन होंगे. ये दोनों तकरीबन 11 साल के बाद एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं. ये फिल्म भारत के जरिए मंगल ग्रह के लिए छोड़े गए पहले यान के मिशन पर आधारित होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.