बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने अभी हाल ही में न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी से ग्रसित होने का खुलासा किया था और ये कहा था कि वो इलाज के लिए विदेश जा रहे हैं. जब से इरफान ने ऐसा कहा है तब से ये उम्मीद जताई जा रही है कि निर्देशक विशाल भारद्वाज, इरफान और दीपिका के साथ बनने वाली फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल सकते हैं. लेकिन विशाल ने खुद इन सारी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है.
मैं अपनी फिल्म को करूंगा रिशेड्यूल
निर्देशक विशाल भारद्वाज ने इरफान खान और दीपिका पादुकोण की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म को ठंडे बस्ते में डालने वाली खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘इरफान एक योद्धा हैं. हम जानते हैं कि वे इस लड़ाई को जीत जाएंगे. इसलिए किर्रिज और मैंने हमारी फिल्म को रिशेड्यूल करने का फैसला किया है. जब हमारा योद्धा एक विजेता बनकर आएगा तब हम एक नई ऊर्जा और सेलिब्रेशन के साथ काम शुरू करेंगे.’
Irrfan is a warrior and we know he will conquer this battle. Therefore @deepikapadukone, Prernaa @kriarj and I have decided to reschedule our film and start with renewed energy and celebration when our warrior returns as a winner.
— Vishal Bhardwaj (@VishalBhardwaj) March 19, 2018
फरवरी में किया था इरफान ने बीमारी का खुलासा
फरवरी में ही अभिनेता इरफान खान ने अपनी खराब सेहत का खुलासा किया था. उस वक्त भी निर्देशक विशाल भारद्वाज ने उनके लिए ट्वीट कर कहा था कि मेरी आने वाली फिल्म के लीड एक्टर्स की तबीयत ठीक नहीं है. इरफान को पीलिया हुआ है और दीपिका के बैक में पेन है. इसलिए मेरी इस फिल्म की शूटिंग को टाला जा रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.