live
S M L

Badla: फिल्म का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, अमिताभ और तापसी ने की जबरदस्त एक्टिंग

ये फिल्म एक जबरदस्त कोर्टरूम ड्रामा होने वाली है

Updated On: Feb 12, 2019 04:22 PM IST

Arbind Verma

0
Badla: फिल्म का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, अमिताभ और तापसी ने की जबरदस्त एक्टिंग

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म ‘बदला’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. बीते दिन ही शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म के दो पोस्टर्स जारी किए थे और ट्रेलर के बारे में बताया था. फिल्म के इस ट्रेलर में तापसी और अमिताभ एक बार फिर से ‘पिंक’ वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं.

बदला का हुआ ट्रेलर रिलीज

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस फिल्म में तापसी पन्नू एक बिजनेसमैन पत्नी हैं जबकि अमिताभ बच्चन वकील के किरदार में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर को देखकर कहानी का आपको खास अंदाजा नहीं होगा और ऐसा जाहिर भी है. फिल्म में अमिताभ के किरदार का नाम बादल गुप्ता है, जो बीते 40 साल में कोई केस नहीं हारा है. जबकि तापसी के किरदार का नाम नैना सेठी है, जो अपने सच की लड़ाई लड़ रही है. इस फिल्म का ट्रेलर आपको पलक झपकाने का मौका भी नहीं देगा.

जबरदस्त कोर्टरूम ड्रामा है ये फिल्म

आपको बता दें कि, ये फिल्म एक जबरदस्त कोर्टरूम ड्रामा होने वाली है. इस फिल्म को शाहरुख खान के बैनर रेड चिलिज एंटरटेनमेंट के जरिए प्रोड्यूस किया गया है. तापसी और अमिताभ इससे पहले भी ‘पिंक’ जैसी फिल्म में नजर आ चुके हैं. इस फिल्म का निर्देशन सुजोय घोष ने किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi