live
S M L

‘संजू’ के बाद राजकुमार हिरानी करने वाले हैं एक और बड़ा धमाका, जानिए Inside Story

राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ में संजय दत्त का किरदार अभिनेता रणबीर कपूर निभा रहे हैं

Updated On: May 21, 2018 03:24 PM IST

Arbind Verma

0
‘संजू’ के बाद राजकुमार हिरानी करने वाले हैं एक और बड़ा धमाका, जानिए Inside Story

राजकुमार हिरानी वैसे तो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘संजू’ की रिलीज को लेकर काफी बिजी हैं. इस फिल्म के टीजर को काफी पसंद किया गया है. इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खुद संजय दत्त भी रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी की तारीफ में कसीदें पढ़ चुके हैं. लेकिन अब हिरानी बहुत जल्द मुन्नाभाई का तीसरा पार्ट भी बनाएंगे.

मुन्नाभाई का बनेगा तीसरा पार्ट

आउटलुक को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में निर्देशक राजकुमार हिरानी ने फैंस को खुशखबरी दी है. हिरानी ने अपने इंटरव्यू के दरम्यान बताया कि वो बहुत जल्द ‘मुन्नाभाई’ का तीसरा पार्ट सबके सामने लेकर आएंगे. इसके लिए उन्होंने काम शुरू भी कर दिया है. हिरानी ने कहा कि, ‘हम पिछले काफी वक्त से ‘मुन्नाभाई’ की तीसरी फिल्म बनाना चाहते हैं. यहां तक कि हमने फिल्म के लिए काफी कुछ लिख भी लिया था लेकिन वो पहले के पार्ट के बराबर नहीं था. हालांकि, अब मेरे पास एक ऐसा आइडिया है जिस पर हम फिल्म बना सकते हैं. अभी उस पर काम करना बाकी है.’

रणबीर कर रहे हैं संजय की बायोपिक

राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ में संजय दत्त का किरदार अभिनेता रणबीर कपूर निभा रहे हैं. उन्होंने संजय दत्त के हर फेज को पर्दे पर बखूबी उतारा है और उसमें उनका साथ दिया है राजकुमार हिरानी ने.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi