live
S M L

‘सूरमा’ का गाना ‘परदेसिया’ हुआ रिलीज, खुद से लड़ते नजर आए दिलजीत

इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अपोजिट तापसी पन्नू नजर आएंगी

Updated On: Jul 10, 2018 03:58 PM IST

Arbind Verma

0
‘सूरमा’ का गाना ‘परदेसिया’ हुआ रिलीज, खुद से लड़ते नजर आए दिलजीत

दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सूरमा’ इसी हफ्ते रिलीज होने वाली है. ये फिल्म भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म के कुछ गाने पहले ही धमाल मचा चुके हैं. अब रिलीज से कुछ ही दिन पहले निर्माताओं ने एक और गाना रिलीज कर दिया है, जिसे सुनकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे.

परदेसिया हुआ रिलीज

दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सूरमा’ का नया गाना ‘परदेसिया’ रिलीज कर दिया गया है, वो भी महज फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले. इस गाने में संदीप सिंह की जिंदगी के उन पलों को दिखाया गया है, जब उन्हें गोली लगी थी और उसके बाद वो पैरालाइज हो गए थे. लेकिन अपने भरोसे के चलते न सिर्फ वो जिंदगी के मुश्किल दौर से बाहर निकले बल्कि दोबारा भारतीय हॉकी टीम में वापस लौट आए. इस गाने के बोल गुलजार साहब ने लिखे हैं जबकि गाने को शंकर-एहसान-लॉय ने अपनी आवाज दी है.

13 जुलाई को होगी सूरमा रिलीज

आपको बता दें कि, इस फिल्म का निर्देशन शाद अली ने किया है. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अपोजिट तापसी पन्नू नजर आएंगी. साथ ही इस फिल्म में अंगद बेदी भी अहम भूमिका मिभाते हुए नजर आएंगे. ये फिल्म 13 जुलाई 2018 को रिलीज होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi