live
S M L

दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

दिलीप कुमार लगातार पैरों में सूजन और दर्द की शिकायत कर रहे थे.

Updated On: Dec 07, 2016 08:24 AM IST

FP Staff

0
दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता दिलीप कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रदेश 18 की खबर के मुताबिक, दिलीप कुमार के साथ उनका पूरा परिवार भी मौजूद है. वे लगातार पैरों में सूजन और दर्द की शिकायत कर रहे थे. इससे पहले भी एक बार उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने बताया कि वैसे भी उन्हें अस्पताल रूटीन चेकअप के लिए ले जाया जाना था, लेकिन पैरों में सूजन की वजह से उन्हें जल्द ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया. दिलीप कुमार को सर्दी और खांसी की भी शिकायत है. अभी भी वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं और पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं.

सायरा बानो ने कहा कि वह चाहती हैं कि दिलीप कुमार जल्दी से ठीक हो जाए और वे उनको 11 दिसंबर से पहले घर ले जा सकें. दिलीप कुमार का 11 दिसंबर को जन्मदिन है.

दिलीप कुमार और सायरा बानो ने इसी 10 अक्टूबर को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई है. इस मौके पर दिलीप कुमार ने यह ट्वीट किया था

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi