live
S M L

Dileep Kumar Health Update: पत्नी सायरा बानो ने कहा, उन्हें है केवल सर्दी-बुखार

दिलीप कुमार को पिछले महीने ही माइनर निमोनिया की वजह से लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था

Updated On: Oct 29, 2018 03:47 PM IST

Arbind Verma

0
Dileep Kumar Health Update: पत्नी सायरा बानो ने कहा, उन्हें है केवल सर्दी-बुखार

बीती रात ही ये खबर सामने आई थी कि बॉलीवुड के लिजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार की तबीयत फिर से खराब हो गई है. कुछ दिनों पहले भी उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कुछ दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद उन्हें वापस घर लाया गया. और अब फिर से ये खबर मीडिया में चल रही थी कि उन्हें फिर से निमोनिया हो गया है और उनके लंग्स में इनफेक्शन हो गया है. लेकिन अब उनकी सेहत के बारे में उनकी पत्नी सायरा बानो ने खुलासा किया है.

सर्दी-बुखार से जूझ रहे हैं दिलीप कुमार

बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार के बारे में बीती रात से चल रही खबरों पर विराम लगाते हुए उनकी पत्नी सायरा बानो ने खुलासा किया है. जी न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि, ‘वो स्वस्थ हैं और घर पर हैं. किसी ने ये अफवाह फैलाई है कि उन्हें निमोनिया हो गया है. उन्हें बस रेगुलर बेसिस पर सर्दी और बुखार हुआ है. वो घर पर हैं और रिकवर कर रहे हैं.’

कुछ दिन पहले हुए थे अस्पताल में भर्ती

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, दिलीप कुमार को पिछले महीने ही माइनर निमोनिया की वजह से लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. दिलीप कुमार के पारिवारिक दोस्त फैजल फारूकी ने इस बात की सूचना ट्विटर के जरिए दी थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi