हीरा कारोबारी राजेश्वर उदानी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस ने पूर्व मंत्री के पीए और एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री देबोलिना भट्टाचार्य से घाटकोपर में पुलिस ने कई घंटों तक पूछताछ की है, जिसके बाद उन्हें वहां से जाने दिया गया. इस पुलिसिया पूछताछ के बाद देबोलिना ने एक टेलीफोनिक इंटरव्यू दिया है.
देबोलिना ने पूछताछ के बाद इंटरव्यू में किया खुलासा
टीवी एक्ट्रेस देबोलिना भट्टाचार्य ने घाटकोपर पुलिस के सामने अपना बयान दिया जिसके बाद अब उनका एक इंटरव्यू भी सामने आया है. स्पॉटबॉय. कॉम ने देबोलिना से फोन पर कई सारे सवाल किए जिसके जवाब उन्होंने बेहद अच्छे से दिए. देबोलिना अभी अपने घर पर सुरक्षित हैं और उन्होंने कहा है कि वो जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली हैं. मीडिया में लिखी बातों से वो बुरी तरह आहत हुई हैं. वो, उनकी मां और दोस्त घबराए हुए हैं. देबोलिना से जब सवाल किया गया कि सीनियर पुलिस पीआई रोहिणी काले से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आप को डिटेन्ड नहीं किया गया था जिसके जवाब में देबोलिना ने कहा कि, ‘बिल्कुल, लेकिन मीडिया ये बात नहीं समझती कि डिटेन्ड और पूछताछ में फर्क है. मैं उन सभी मीडिया के खिलाफ एक्शन लूंगी जिन्होंने गलत तरीके से खबर रिपोर्ट की है. मैं उदानी से महज 3 बार ही मिली हूं. मेरा नंबर सिर्फ सचिन पवार की कॉल लिस्ट में मिला है इसीलिए मुझे पूछताछ के लिए बुलाया गया था. ये सिर्फ एक जनरल पूछताछ थी.’
क्या सचिन पवार के साथ लिव-इन में थीं देबोलिना?
इस सवाल के जवाब में देबोलिना ने कहा कि ये सच नहीं है. मैं अपनी मां के साथ रहती हूं. क्या आप मजाक कर रहे हैं? मैं गुवाहाटी में थी कुछ दिन पहले लेकिन जब मैं मुंबई आई तो मुझे पुलिस ने फोन किया. ऐसे कई सारे सवालों के जवाब देबोलिना ने इस इंटरव्यू के दौरान दिए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.