सीरियल 'देवों के देव' महादेव में महादेव का किरदार निभाने वाले टीवी एक्टर मोहित रैना के साथ हादसा हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान मोहित रैना बुरी तरह से घायल हो गए. मोहित अपने शो की शूटिंग लखनऊ में कर रहे हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में मोहित रैना ने इस बारे में बात करते हुए कहा ‘ लखनऊ के मलीहाबाद इलाके में शो के सीन को शूट करते हुए मुझे चोट लग गई. हम शूटिंग के हिसाब से चल रहे थे. लेकिन एक एक्शन सीन करते हुए मेरा अंदाजा गलत हुआ और मैं जब तक इससे बचता तब तक मेरी बाईं आंख पर चोट लग गई. इसके बाद तुरंत मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद डॉक्टर्स ने इसका इलाज करते हुए मेरी आंख के ऊपर टांके भी लगाए. भगवान की कृपा से मेरी आंख बच गई. मैं तुरंत एक दिन आराम के बाद सेट पर लौट आया और शूटिंग शुरू कर दी.‘
आपको बता दें, मोहित रैना एक वेब सीरीज के जरिये डिजिटल वर्ल्ड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस वेब सीरीज में वो उत्तर प्रदेश के पॉपुलर आईपीएस अफसर नवनीत सिकेरा का रोल निभा रहे हैं. इस पुलिस अधिकारी की शख्सियत की बात करें तो नवनीत सिकेरा यूपी के उन दुर्लभ आईपीएस अधिकारियों में से एक हैं जिन्होंने राज्य से जुर्म के सरगनाओं का खत्मा किया है.इस वेब सीरीज बायोपिक फिल्म में बिदिता बाग मोहित रैना के अपोजिट नजर आएंगी. गौरतलब हे कि बिदिता बाग ने नवाजुद्दीन सिद्दकी की फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' में एक अहम भूमिका निभाई थी.
बता दें कि वर्तमान इस वेब सीरीज को 'भौकाल' नाम दिया गया है. जिसकी शूटिंग लखनऊ में चल रही है. एप्लायंस एंटरटेनमेंट नवनीत की इस बायोपिक को बना रहे हैं. वहीं इस वेब सीरीज का डायरेक्शन जतिन वाग्ले कर रहे हैं, जिन्होंने मांझा मराठी जैसी शानदार मराठी फिल्मों को डायरेक्ट किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.