live
S M L

Shocking : गोपी बहू की हाई फीस की डिमांड की वजह से हुआ साथ निभाना साथिया ऑफ-एयर

सूत्रों के मुताबिक देवोलीना भट्टाचार्य ने पर एपिसोड के लिए 2 लाख की डिमांड कर दी जिसे चैनल पूरा ना कर सका

Updated On: Jul 19, 2017 08:28 AM IST

Rajni Ashish

0
Shocking : गोपी बहू की हाई फीस की डिमांड की वजह से हुआ साथ निभाना साथिया ऑफ-एयर

स्टार प्लस पर तकरीबन 8 साल से लगातार टॉप रेटेड शो की लिस्ट में रहने के बाद साथ निभाना साथिया इस महीने के अंत में ऑफ एयर होने जा रहा है. जिससे ना सिर्फ शो में काम करने वाले कलाकार और क्रू मेंबर्स दुखी हैं बल्कि शो के चाहने वाले दर्शक भी इस खबर से परेशान हैं.

वैसे ऐसा अक्सर होता आया है जब अचानक किसी पॉपुलर शो को ऑफ एयर कर दिया गया हो. लेकिन शो की टीआरपी अभी भी अच्छी आ रही है. फिर इस शो को क्यों ऑफ-एयर किया गया ये आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है. इस शो के ऑफ एयर होने की वजह पर कई तरह की बातें की जा रही है.

क्या देवोलीना के हाई फीस की डिमांड ने शो को किया ऑफ-एयर ?

gopi

कई सारे वजहों के बाद अब इस शो के बंद होने के पीछे की वजह देवोलिना भट्टाचार्य यानी कि गोपी बहू को बताया जा रहा है.

Devoleena-Bhattacharjee111

ऐसी खबर है कि देवोलिना ने इस शो के हर एपिसोड के लिए 2 लाख रुपए मांगे हैं. जो कि अब तक टीवी की किसी भी टॉप एक्ट्रेस की फीस नहीं है. बताया जा रहा है कि अब तक उन्हें एक एपिसोड के लिए 1 लाख कि रकम मिलती थी. लेकिन देवोलीना ने फीस बढ़ने कि मांग रख दी. वहीं कोकिला का किरदार निभा रही टीवी स्टार रूपल पटेल की भी फीस काफी हाई है. ऐसे में चैनल ने शो को ऑफ-एयर करने में ही बेहतरी समझी.

Saath_Nibhana_Saathiya_2

devoleena-story_facebook_647_032316125012

इस संबंध में जब देवोलिना भट्टाचार्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरी कमाई मेरा निजी मामला है. फिलहाल मेरे हाई फीस की मांग केवल एक अफवाह है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi