2017 के मिस यूनिवर्स का खिताब दक्षिण अफ्रीकी मूल की डेमी-ले-नेल-पीटर्स ने अपने नाम कर लिया.
Let’s welcome #MissUniverse 2017 Demi-Leigh Nel-Peters from South Africa to the sisterhood! pic.twitter.com/Sw0SDQZjOJ
— Miss Universe (@MissUniverse) November 27, 2017
इस प्रतियोगिता का आयोजन अमेरिका के लॉस वेगास में किया गया था. जिसमें दुनिया के 92 देशों की 92 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था. इन सबमें से डेमी-ले-नेल-पीटर्स ने बाजी मारी और बन गईं मिस यूनिवर्स.
Congratulations to Demi-Leigh Nel-Peters, the winner of the 2017 #MissUniverse competition! pic.twitter.com/JYuQYc3Lvo
— Miss Universe (@MissUniverse) November 27, 2017
डेमी-ले-नेल-पीटर्स दुनिया की 66वीं मिस यूनिवर्स चुनी गईं. इस कॉम्पीटीशन के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका, जमैका और कोलंबिया की उम्मीदवार पहुंच पाईं. विजेता के तौर पर डेमी को चुना गया. वहीं फर्स्ट रनर-अप रहीं मिस कोलंबिया और जमैका की सुंदरी तीसरे पायदान पर अपना सिक्का जमाने में कामयाब रहीं.
आपको बता दें कि, डेमी-ले-नेल-पीटर्स ने नॉर्थ वेस्ट यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की है. डेमी-ले-नेल-पीटर्स अपनी सौतेली बहन को अपने जीवन की प्रेरणा मानती हैं. डेमी सेल्फ डिफेंस सिखाने तके लिए महिलाओं की बहुत मदद की है.
डेमी 22 साल की बेहद खूबसूरत महिला हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दरम्यान ये बताया था कि उन्हें किसी ने गन प्वाइंट पर रखकर धमकाया था तब से वो सेल्फ डिफेंस के महत्व को लेकर सजग हो गईं.
भारत की और से 21 साल की श्रद्धा शशिधर ने इस प्रतियागिता में हिस्सा लिया था लेकिन वो शीर्ष 16 से पहले ही बाहर हो गईं. अब तक हुए 66 सालों की इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से केवल दो ही सुंदरियों ने इस खिताब को अपने नाम किया है पहली लारा दत्ता और दूसरी सुष्मिता सेन.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.