हैदराबाद में 28 नवंबर को होने वाले ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट यानि जीईसी में शामिल होने से बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इनकार कर दिया है. इस समिट में यूएस के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इंवांका ट्रम्प और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होने वाले हैं.
न्यूज ऐजेंसी के मुताबिक, तेलंगाना सरकार के एक ऑफिसर ने इस खबर को पुख्ता किया कि दीपिका इस समिट में शामिल नहीं हो रही हैं. दीपिका ने समिट से अपना नाम वापस ले लिया है. इससे पहले दीपिका ने समिट में शामिल होने के लिए अपनी मंजूरी दी थी.
ऑफिसर ने बताया कि, ‘दीपिका ने कहा कि उन्हें किसी इवेंट में जाना है. हालांकि उन्होंने उस इवेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.’
आपको बता दें कि, ‘इस समिट में दीपिका को स्पीच देनी थी. इस समिट के दौरान कई फिल्में भी दिखाई जानी थी और इसका टाइटल था हॉलीवुड टू नॉलीवुड टू बॉलीवुड-द पाथ टू मूवी मेकिंग.’
कहा जा रहा है कि दीपिका ने इस समिट से अपना नाम इसलिए ले लिया क्योंकि इन दिनों ‘पद्मावती’ का हर जगह विरोध ही चल रहा है.
आपके लिए ये भी जानना बहुत ही महत्वपूर्ण है कि भारत और अमेरिका मिलकर जीईसी को ऑर्गेनाइज कर रहे हैं. इस समिट की थीम ‘वुमन फर्स्ट, प्रॉस्पेरिटी फॉर ऑल’ है. इस समिट में दुनियाभर से करीब 1500 एंटरप्रेन्योर्स, इन्वेस्टर्स और इकोसिस्टम सपोर्टर शामिल होने वाले हैं.
ये समिट तकरीबन तीन दिनों तक चलेगा. प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका 28 तारीख को इस समिट में शामिल होंगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.