live
S M L

RIP SRIDEVI : इस पॉपुलर टीवी स्टार ने खुद को बताया श्रीदेवी की हमशक्ल

लोकप्रिय सीरियल 'दिया और बाती हम' की मुख्य अदाकारा रही दीपिका सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी है.

Updated On: Feb 28, 2018 08:36 PM IST

Rajni Ashish

0
RIP SRIDEVI : इस पॉपुलर टीवी स्टार ने खुद को बताया श्रीदेवी की हमशक्ल

बॉलीवुड की लेजेंड्री एक्ट्रेस श्रीदेवी के आकस्मिक निधन से पूरी दुनिया में उनके फैंस सदमे में हैं. बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स श्रीदेवी को सोशल मीडिया पर श्रंद्धाजलि दे रहे हैं. वही टीवी दुनिया की मशहूर अभिनेत्री और लोकप्रिय सीरियल 'दिया और बाती हम' की मुख्य अदाकारा रही दीपिका सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी है. खास बात ये है कि दीपिका ने खुद को श्रीदेवी की Look-Alike बताया है. दीपिका ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा कि, "आप(श्रीदेवी) मेरे सक्सेस का रीजन है मैं आपकी वजह से ही फेमस हुई हूं. मेरे कई फैन्स को ऐसा लगता है कि मैं उनकी तरह दिखती हूं शायद यही लुक्स की वजह से मुझे पहला ब्रेक मिला."

दीपिका आगे कहती हैं कि, "मैं आपसे(श्रीदेवी) से सिंगापुर में टीवी शो 'दीया और बाती हम' की शूटिंग के दौरान मिली थी. आपने मुझे उस दौरान शुभकामनाएं दी थीं, मैं आज भी आपकी स्माइल को नहीं भुला पाई हूं जो उस मीटिंग के दौरान आपके चेहरे पर थी." बता दे कि, दीपिका टीवी के मशहूर शो 'दीया और बाती हम' में संध्या बींदणी के किरदार में नजर आई थी जिसके जरिये उन्होंने घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई हैं'.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi