बॉलीवुड की नई नवेली शादी शुदा जोड़ी रणवीर और दीपिक इन दिनों अपने शादी की रिसेप्शन की तैयारी में व्यस्त हैं. इस वजह से आज ये जोड़ी कल होने वाले अपने रिसेप्शन पार्टी के लिए बंगलौर पहुंच चुकी है. जी हां जहां से रणवीर और दीपिका की कुछ बेहद खास तस्वीरें सामने आईं हैं. देखिए आज सुबह बंगलौर जाते हुए रणवीर दीपिका की पहली तस्वीर .
वहीं खबर है कि जब ये जोड़ी शाम को बंगलौर पहुंची तो इनका जोरदार स्वागत किया गया. जहां दीपिका और रणवीर के फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे. वहीं घर पहुच कर दीपिका और रणवीर ने अपने फैन्स को शुक्रिया भी कहा. इसके साथ ही सभी का अभिवादन किया.
[ यह भी पढ़ें : Reaction : सारा अली खान के बॉलीवुड डेब्यू पर बोलीं करीना कपूर खान, दिया बड़ा बयान ]
View this post on Instagram#deepveer at the #Bangalore #airport #deepikapadukone #ranveersingh @manav.manglani
महबूबा ने कहा, 'पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान को डोजियर दिया गया था लेकिन अपराधियों को सजा देने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई'
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के जीओसी लेफ्टिनेंट कर्नल कंवलजीत सिंह ढिल्लन ने आतंकियों को सख्त पैगाम देते हुए कहा, 'सेना के पास सरेंडर पॉलिसी है और सभी आतंकी सरेंडर कर दें या फिर मौत के लिए तैयार रहें.'
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
विदर्भ को मैच जीतने के लिए 6 ओवर में 11 रन चाहिए थे और उसके पास पांच विकेट बचे थे. मैच पूरा होने के लिए काफी समय भी था लेकिन वह ड्रॉ के लिए मान गया
पटना हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि बिहार के पूर्व CM को सरकारी आवास खाली करना होगा. कोर्ट ने निर्णय सुनाया कि जनता के पैसे से अब आराम तलबी नहीं चलेगी