live
S M L

प्रियंका-निक की शादी पर पहली बार बोलीं दीपिका, कहा-सेटल्ड फील कर रही हैं पीसी

दीपिका जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ की शूटिंग करने वाली हैं

Updated On: Dec 31, 2018 11:27 AM IST

Arbind Verma

0
प्रियंका-निक की शादी पर पहली बार बोलीं दीपिका, कहा-सेटल्ड फील कर रही हैं पीसी

साल 2018 में कई सारी शादियों बॉलीवुड में चर्चा में रहीं लेकिन जो सबसे ज्यादा चर्चा में रही वो थी दीपिका-रणवीर और प्रियंका-निक की शादी. दीपिका काफी वक्त से रणवीर सिंह के साथ रिलेशनशिप में थीं, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. अब दीपिका ने प्रियंका की शादी को लेकर कई बातें कही हैं.

दीपिका ने की निकयंका की शादी पर बात

हाल ही में दीपिका ने एक मैगजीन को इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि, ‘प्रियंका ने अपने रिलेशनशिप में स्थिरता बना कर रखी है. मुझे निक का तो मालूम नहीं मगर मैं इतना जरूर कह सकती हूं कि प्रियंका सेटल्ड फील कर रही हैं. मैं जितना भी प्रियंका के बारे में जानती हूं उसके मुताबिक उसके लिए ये सब चीजें काफी मायने रखती हैं. प्यार ढूंढना, किसी ऐसे शख्स को चुनना जो उसके लिए 100 पर्सेंट देने के लिए आतुर हो जो रिलेशनशिप में एक ठहराव रखता हो. उसने ऐसा ही पति पा लिया. मुझे खुशी है कि उसे वो मिल गया.’

फिर से फिल्मों में बिजी हो गईं दीपिका

शादी के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी-अपनी फिल्मों में बिजी हो गए हैं. रणवीर सिंह की तो हाल ही में ‘सिंबा’ रिलीज हुई है जो बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है. वहीं, दीपिका जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ की शूटिंग करने वाली हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi