live
S M L

OMG: दीपिका पादुकोण के साथ शूट करते नजर आए रणबीर कपूर, तस्वीरों में देखिए केमिस्ट्री

रणबीर और दीपिका कई साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों का प्यार इतना गहरा था कि दीपिका ने अपने गर्दन पर एक्‍टर के नाम का टैटू भी बनावा लिया था. लेकिन इनका इश्क कुछ ज्यादा चला नहीं और ये जोड़ी अलग हो गई

Updated On: Mar 03, 2019 07:22 PM IST

Ankur Tripathi

0
OMG: दीपिका पादुकोण के साथ शूट करते नजर आए रणबीर कपूर, तस्वीरों में देखिए केमिस्ट्री

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को 3 महीने हो चुके हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस अब फिर से शूटिंग करने निकल चुकी हैं. जहां हाल ही में दीपिका की रणबीर कपूर के साथ शूटिंग करते हुए तस्वीरें सामने आईं हैं. आपको बता दें, रणबीर और दीपिका कई साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों का प्यार इतना गहरा था कि दीपिका ने अपने गर्दन पर एक्‍टर के नाम का टैटू भी बनावा लिया था. लेकिन इनका इश्क कुछ ज्यादा चला नहीं और ये जोड़ी अलग हो गई.  दीपिका की शादी के बाद अब ये जोड़ी फिर साथ आई है. जो कमाल की बात है. देखिए इस जोड़ी की यह खास तस्वीरें

आपको बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीरें रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के नए एड की है. जिसमें इस जोड़ी की केमिस्‍ट्री बहुत खूबसूरत लग रही है. दीपिका और रणबीर कपूर यहां एक कॉफी ब्रांड के एडशूट कर रहे हैं. इस जोड़ी की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. जहां सभी इन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं.

[ यह भी पढ़ें: Expensive: अंबानी की वेडिंग पार्टी में आलिया भट्ट ने पहनी इस ड्रेस की कीमत सुन चौंक जाएंगे आप ]

हाल ही में रणवीर सिंह से इस जोड़ी के साथ काम करने को लेकर सवाल किया गया था. रणवीर से एक पत्रकार ने पूछा कि जब दीपिका और रणबीर कपूर साथ काम करते हैं तो क्या वो इन्सिक्यॉर फील करते हैं क्या. इस सावल को सुनते ही रणवीर सिंह हंस दिए और उन्होंने कहा '' क्या मैं आपको ऐसा शख्स लगता हूं जो असुरक्षित महसूस करता होगा. मैं इस तरह का इंसान नहीं हूं. जो भी हूं जैसा भी हूं उसे लेकर बहुत सिक्यॉर फील करता हूं. मुझे पता है कि दीपिका को मेरे जैसा प्यार और कोई नहीं कर सकता. इस वजह से मुझे दोनों के साथ काम करने पर कोई दिक्कत नहीं है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi